Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है देख कर कार्तिक नायरा फैंस के आंसू नहीं थम रहे। नायरा की मौत से इस शो के दर्शक काफी उदास हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा आज के एपिसोड में खाई में गिरने वाली है। शो में दिखाया जाएगा कि कार्तिक जैसे जैते नायरा को बस से निकालता है और पहाड़ी के किनारे पर ला खड़ा करता है।
परिवार वाले देख कर खुश हो जाते हैं वहीं कायरव भी अपनी मां को गले लगाने के लिए तेजी से दौड़ता हुआ नायरा के करीब जाता है। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है? नायरा जैसे ही बेटे को गले लगाने के लिए बाहें खोलती है धरती पर दरार आ जाती है और नायराका बैलेंस बिगड़ता है। कार्तिक को वह बचाने के लिए दूसरी तरफ धकेलती है और खुद खाई की ओर झुक जाती है।
गिरती हुई नायरा को पकड़ने के लिए कार्तिक अपना हाथ देता है लेकिन दुर्भाग्य से दोनों का हाथ छूट जाता है। अब कार्तिक खाली हाथ रह जाता है। परिवार भी चौंक जाता है। इस सीन को देख कर फैंस भी स्तब्ध हैं। गोयंका परिवार के बस एक्सिडेंट सीन को काफी पॉपुलैरिटी मिली है। शो के इस मोड ने सभी को चौंका कर रख दिया। ऐसे में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें शो में इस्तेमाल की गई वह बस नजर आ रही है जो खाई में गिरती दिखाई देती है।
View this post on Instagram
इस सीन को शूट करने के लिए बस को 90 डिग्री के एंगल से सीधा किया गया था। नायरा का वो सीन जिसमें वह बसकी पिछली तरफ से निकलते वक्त वापस गिर जाती है और ड्राइवर सीट के सामने वाले शीशे पर आ गिरती है, इस तस्वीर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस सीन को कैसे शूट किया गया होगा।
View this post on Instagram
एक्सिेडेंट सीन को शूट करने के लिए बस को पूरी तरह से टेढ़ा किया गया था, लटकाने के लिए हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल किया गया था ताकि क्रोमा पर इसे काटा जा सके और हरा रंग न दिखे। शो में अब आगे क्या होगा? अब कार्तिक नायरा की मौत के बाद बौखलाता नजर आएगा उसे अब भी बचाने के लिए वह दर दर भटकेगा लेकिन नायरा तब तक खत्म हो चुकी होगी। क्या कार्तिक नायरा के बिना जिंदगी बिता पाएगा ये? आगे के एपिसोड में ये देखने को मिलेगा।