Lataa Saberwal On Karwa Chauth: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान की मां का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस लता सभरवाल ने साल 2009 में अपने को-स्टार अभिनेता संजीव सेठ से शादी की थी और इस साल 2025 में उन्होंने ऐलान किया कि वह अपने पति से अलग हो गई हैं। अभिनेत्री ने अपनी 15 साल की शादी खत्म कर दी और अब उन्होंने करवा चौथ के खास मौके पर एक पोस्ट किया।
दरअसल, यह पोस्ट उन्होंने उन सभी महिलाओं के नाम किया, जो किसी भी वजह से करवा चौथ नहीं मना पाती हैं और सिंदूर, चूड़ा और मेहंदी की कमी को महसूस करती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि पॉजिटिव रहें, आशावान रहें और आगे बढ़ते रहें।
यह भी पढ़ें: करवाचौथ पर हिना खान के पति ने छुए उनके पैर, फैंस बोले- ये बहुत खास है
करवा चौथ पर लता सभरवाल ने किया पोस्ट
लता सभरवाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “उन लोगों के लिए जो करवा चौथ नहीं मना पाए… जब हर कोई अपनी ‘करवाचौथ की तस्वीरें’ शेयर करता है और आप ही हैं, जो किसी कारण से इसे नहीं मना पाए, तो सिंदूर, चूड़ा, मेहंदी और चमकीले कपड़े की कमी महसूस करने से पीछे ना हटें।”
इसके आगे उन्होंने लिखा, “उन भावनाओं को स्वीकार करें और उनका सामना करें। हम अपनी भावनाओं से जितना दूर भागते हैं, उतना ही वे हमें सताती हैं और किसी बात पर दुखी होना या शोक मनाना बिल्कुल ठीक है, लेकिन… कृतज्ञता व्यक्त करना न भूलें, क्योंकि ऐसे और भी कई त्योहार हैं जिन्हें आप मना सकते हैं। पॉजिटिव रहें, आशा वान रहें और आगे बढ़ते रहें।”

लता ने किया थे ये पोस्ट
अपने अलग होने के पोस्ट में लता ने लिखा था कि एक लंबी चुप्पी के बाद मैं ये ऐलान करती हूं कि मैं (लता) अपने पति (संजीव ) से अलग हो चुकी हूं। मुझे बेटा देने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। मैं उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हूं और सभी से अनुरोध करती हूं कि मेरी और मेरे परिवार की शांति का सम्मान करें।
बता दें कि अभिनेत्री को टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अलावा ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’, ‘शाका लाका बूम बूम’, ‘वो रहने वाली महलों की’ में भी देखा था। इसके अलावा उन्होंने ‘विवाह’ और ‘इश्क विश्क’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।