स्टार प्लस पर सबसे लंबे समय तक आने वाले सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अक्षरा और नायरा के बाद अब शो में नायरा की बेटी ‘अक्षरा’ की कहानी दिखाई जाएगी, जिसका किरदार प्रणाली राठौड़ अदा करेंगी। खास बात तो यह है कि जिस तरह से हिना खान और शिवांगी जोशी की शो में एंट्री हुई थी, उसी खूबसूरत अंदाज में प्रणाली राठौड़ यानी अक्षरा ने भी शो में एंट्री की। इससे जुड़ा शो का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ के वायरल वीडियो के मुताबिक नायरा की बेटी अक्षरा कई सालों बाद घर वापस लौटेगी। व्हाइट ड्रेस पहने, पीठ पर गिटार टांगे अक्षरा बोट की ओर भागती हुई आएगी और कूदकर उसमें चढ़ जाएगी। वहीं जैसे ही बोट चलने लगेगी, वहां रखी फूलों की पंखुड़ियां उसपर गिरने लगेंगी।

बता दें कि इसी तरह अक्षरा यानी हिना खान की भी शो में एंट्री हुई थी। व्हाइट सूट पहने हिना खान ने भी बोट की ओर भागते हुए शो में एंट्री की थी। वहीं नायरा यानी शिवांगी जोशी की एंट्री भी कुछ इसी तरह से शो में हुई थी। इससे इतर अक्षरा के घर लौटने से जहां एक तरफ गोयनका परिवार में सबके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी तो वहीं आरोही इससे नाखुश दिखाई देगी।

दरअसल, सीरत की मौत के बाद से ही आरोही, अक्षरा से नफरत करने लगती है। क्योंकि वह उसे ही सीरत की मौत का जिम्मेदार मानती है। ऐसे में उसके कई सालों बाद वापस लौटने पर भी आरोही खुश नजर नहीं आती है। इससे इतर शो में अभिमन्यू बिरला यानी हर्षद चोपड़ा की भी धमाकेदार अंदाज में एंट्री होगी।

बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सिंघानिया और गोयनका परिवार के बाद अब बिरला परिवार भी जुड़ने वाला है, जो कि अभिमन्यू का परिवार होगा। इस परिवार में एक्टर विनय जैन, प्रगति मेहरा, अमि त्रिवेदी और आशीष नय्यर नजर आएंगे।

वहीं हर्षद चोपड़ा के अलावा एक्टर पारस प्रियदर्शन भी शो में अहम किरदार निभाएंगे। उन्हें लेकर यह माना जा रहा है कि वह शो में सरप्राइज पैकेज के तौर पर नजर आएंगे।