स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी लोकप्रिय धारावाहिक है। इस धारावाहिक में 5 साल का लीप आया है। लिहाजा कई एक्टर्स पहले ही इस शो को छोड़ चुके हैं। वहीं अब इस सीरियल में लव और कुश का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट शुभ और श्रेष्ठ ने भी शो को अलविदा कह दिया है। श्रेष्ठ और शुभ ने सुरेखा और अखिलेश के जुड़वा बेटों की भूमिकाएं निभा रहे थे। शो छोड़ने की जानकारी उन्होंने सोशल अकाउंट इस्टाग्राम पर दी। इस दौरान उन्होंने कई सारी तस्वीरों भी शेयर कीं। उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा- ‘थैंक यू राजन सर, टीम डीकेपी और वाईआरकेकेएच (ये रिश्ता क्या कहलाता है) फैमिली। ये केवल रील परिवार नहीं ये हमारे लिए एक रियल परिवार है। ये मीठी यादों और बहुत सारी मस्ती के साथ ढाई साल की अविस्मरणीय सफर था। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए बड़ा धन्यवाद। सम्मान के साथ श्रेष्ठ और शुभ (लव-कुश)।’ बता दें पारुल चौहान और मोहिना सिंह सहित देबलिना चैटर्जी ने पहले ही शो को अलविदा कह चुके हैं।
https://www.instagram.com/p/Byh1uWIBfjI/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
धारावाहिक के आगामी ट्रेक में कार्तिक और नायरा के जीवन में भारी बदलाव आने वाला है। नायरा के साथ एक दुर्घटना हो जाती है जिसकी खबर कार्तिक को तबाह कर देगी। इन घटनाओं के कारण शो में कई मोड़ आते हैं। दोनों के जीवन में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा होता है। लीप के बाद शो के अगले ट्रेक में सभी को लगता है कि नायरा की मौत हो चुकी है। वहीं नायरा और कार्तिक और अलग हो गए हैं। इसके साथ ही धारावाहिक में एक नए कैरेक्टर की इंट्री भी होने वाली है। इस कैरेक्टर का नाम पंखुड़ी होगा। पंखुड़ी का रिश्ता कार्तिक के साथ जोड़ते हुए दिखाया जाएगा। लिहाजा इस शो में पंखुड़ी और मोहसिन के बीच रोमांस देखने को मिल सकता है।