टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अभिमन्यु यानी हर्षद चोपड़ा को लेकर खबर आ रही है कि वो शो छोड़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि वो अपने किरदार से बोर हो गए हैं और इसलिए अब शो के साथ नहीं बने रहना चाहते। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर्षद बिगबॉस-16 के लिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से विदा लेना चाहते हैं। फिलहाल किसी भी खबर पर एक्टर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
हर्षद मेहता शो में अपने किरदार के लिए काफी मशहूर हैं और उनकी फैन फॉलोइंग की बहुत ज्यादा है। ऐसे में उनके शो छोड़ने की खबर फैंस को मायूस कर सकती है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि बिगबॉस में हिस्सा लेने के चलते ही वो ये रिश्ता में नहीं नजर आएंगे।
सोशल मीडिया पर हर्षद चोपड़ा के बिग बॉस-16 में जाने को लेकर चर्चा तेज है। बताया ये भी जा रहा है कि हर्षद से शो की टीम ने संपर्क किया तो उन्होंने शो को करने के लिए 4.5 करोड़ रुपये की भारी रकम मांगी है।
हालांकि इस बात की भी अब तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। इनके अलावा चारू असोपा और राजीव सेन से भी शो के मेकर्स ने संपर्क किया और दोनों ही एक्टर्स ने इसकी जानकारी दी। लेकिन क्या अक्टूबर में होने वाले शो के प्रीमियर में ये चेहरे दिखाई देंगे, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है।
इस सितारों के नाम हुए फाइनल?
NBT में छपी खबर के मुताबिक बिगबॉस-16 में जो लोग नजर आने वाले हैं उनमें टीएमसी सांसद नुसरत जहां का नाम भी शामिल है।
इनके अलावा जिन सिलेब्स के नाम फाइनल हुए हैं वो हैं, टिकटॉक से मशहूर हुए और खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा ले चुके मिस्टर फैजू, एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करिश्मा सावंत, ’भाभीजी घर पर है’ शुभांगी अत्रे, भोजपुरी सिंगर निशा पांडे, प्रियंका चहर चौधरी, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, उतरन एक्ट्रेस टीना दत्ता और उर्फी जावेद भी इस सीजन में नजर आ सकते हैं।