Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 9 December 2019, Preview Episode: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ऐसे में कार्तिक और नायरा का मिलन दर्शकों को लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल्स में से एक कार्तिक और नायरा, फिर से एक होने जा रहे हैं।

फैंस को कार्तिक और नायरा के मिलन का काफी टाइम से इंतजार था। ऐसे में आखिरकार ये होने जा रहा है। ये रिश्ता… के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नायरा और कार्तिक एक दूसरे से मिलने और प्रपोज करने के लिए एक दूसरे के पास आते हैं। उनका पुनर्मिलन दर्शकों में उत्साह का संचार कर देगा क्योंकि इस दौरान कार्तिक और नायरा दोनों ही काफी क्यूट लग रहे हैं।

आज शो में दिखाया जाएगा कि नायरा और कार्तिक एक दूसरे को गले लगाते हुए अपने प्यार का इजहार करते हैं वहीं कार्तिक अपने घुटनों पर बैठकर नायरा को शादी के लिए प्रपोज करता है। इस दौरान जैसे ही दोनों गले मिलते हैं तुरंत ही गोयनका के साथ ही साथ सिंघानिया परिवार इस खुशी के पल को मनाने के लिए ताली बजाते हैं। कार्तिक के नायरा को प्रपोज करने के बाद जल्द ही फैंस को एक बार फिर दोनों की शादी होती हुई दिख सकती है।

वहीं ये रिश्ता… के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि कार्तिक, वेदिका से शादी करने के लिए अपने परिवार के दबाव में झुका था क्योंकि उस वक्त सभी को लग रहा था कि नायरा मर चुकी है। लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था और एक बार फिर कार्तिक-नायरा का आमना सामना हो जाता है।

वेदिका शुरुआत में कार्तिक-नायरा को अलग करने की भरपूर कोशिश करती है लेकिन बाद में असफलता का स्वाद चखने के बाद उसे इस बात का एहसास हो जाता है कि उन्हें अलग करने के बारे में सोचना भी व्यर्थ है और ऐसे में वेदिका ने कार्तिक को तलाक देने का फैसला कर लिया था।