Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लंबे समय से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा है जिसके चलते दर्शक शो को खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में आए एपिसोड में दिखाया गया था कि गोयनका और सिंघानिया परिवार कायरव को खुश करने और उसके और कार्तिक के बीच रिश्तों को सुधारने की पूरी कोशिश करते हैं।
कायरव को खुश करने के लिए नायरा और कार्तिक ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ टाइप बास्केटबॉल मैच का भी आयोजन किया था। लेकिन फिर भी कोई बात नहीं बनी। कायरव अपने पापा कार्तिक से नाराज है क्योंकि कार्तिक का चेहरा हमेशा उसे याद दिलाता है कि वो उसकी मम्मी से लड़ता है।
कायरव, कार्तिक से नए पापा की डिमांड करता है और कार्तिक उसकी डिमांड ये कहकर पूरा करता है कि अब से एक सरदार जॉली सिंह उसका नया पिता है। ये रिश्ता के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक का बेटे कायरव को खुश करने का ये नया प्लान भी धरा का धरा रह जाएगा।
ये रिश्ता…में घर के पुरुषों और महिलाओं के बीच एक मजेदार डांस प्रतियोगिता होगी जिसमें हर कोई पंजाबी अवतार में नजर आएगा और कार्तिक सरदार जॉली सिंह के गेटअप में दिखेगा । लेकिन डांस के दौरान कार्तिक गिर जाता है जिसके बाद नायरा तेजी से उसका नाम पुकारेगी जो कि कायरव द्वारा सुन लिया जाएगा।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कायरव को इस बात का पता चल जाएगा कि जॉली सिंह एक्ट के पीछे जॉली सिंह का किरदार और कोई नहीं बल्कि उसके पापा निभा रहे हैं। और अगर कायरव को ये पता चल जाता है तो फिर कार्तिक-नायरा उसे खुश करने के लिए कौन सा कदम उठाएंगे।