Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कायरव अब नए पापा की डिमांड कर रहा है। जी हां, कार्तिक कायरव की खुशी के लिए वो सब कर रहाहै जो कि एक अच्छे पिता को करना चाहिए। लेकिन कायरव के दिल में एक बात घर कर गई है कि उसके पिता बुरे इंसान हैं। ऐसे में वह अपने पापा को देखना पसंद नहीं कर रहा। खेल में भी कायरव अपने पापा की टीम में शामिल होना पसंद नहीं कर रहा। अब गोयंका परिवार कायरव को खुश करने के लिए आपस में बास्केट बॉल मैच रखते हैं। खेल खेल कर घर लौटे सभी लोग काफी थके हुए होते हैं।
ऐसे में वंश कहता है कि उन्हें पिज्जा खाना है तो ऑर्डर कर दो। तभी नायरा पिज्जा ऑनलाइन आर्डर करने के लिए कहती है। वह और लोगों से पूछती है कि किसी और को कुछ चाहिए। तभी कायरव कहता है कि उसे चाहिए। जब नायरा पूछती है क्या? तो कायरव कहता है-पापा। ये सुनते ही कार्तिक खुशी से कहता है -हां बेटा। तभी कायरव दोबारा कहता है कि उसे नए पापा चाहिए, ऑनलाइन ऑर्डर करो ना मम्मा। ये सुनते ही सब चौंक जाते हैं कि कायरव को ये सब सिखा कौन रहा है।
कायरव को नायरा गुस्सा करती है और कहती है कि आप गलत बात करक रहे हो। तभी कायरव जिद करने लगता है। अब आने वाले एपिसोड में क्या होगा? कायरव अपनी मां से जिद करने लगेगा कि उसे ऑनलाइन नए पापा मंगादो। कायरव की इस मासूम बात में उसके छिपे इमोशन देख कर कार्तिक नायरा बहुत परेशान हो जाएंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ है जो कि कायरव कार्तिक से इतना दूर चलागया। कार्तिक से कायरव का यू मन उठ जाना गोयंका परिवार के लिए हैरान कर देने वाला है।
अब आने वाले एपिसोड में कार्तिक अपने बेबी कायरव को खुश करने के लिए कुछ खास करेगा। कार्तिक कायरव के लिएनए पापा का इंतजाम करेगा। ढोल नगाड़ों के साथ एक बड़ा सा डिब्बा गिफ्ट रैप के साथ द्वार पर आएगा। इसे देख कर कायरव खुश हो जाएगा। अब उस गिफ्ट पैक में होगा क्या ये जानने के लिए देखना होगा आने वाला एपिसोड।

