Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 September Preview/Written Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। मोहिसन खान (कार्तिक) और शिवांगी जोशी (नायरा) के बीच की केमेस्ट्री भी दर्शकों को पसंद है। शो के मेकर्स दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने के लिए हैरान कर देने वाला ट्विस्ट लेकर आए हैं। पांच सालों तक जुदा रहने के बाद एक बार फिर से नायरा-कार्तिक के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। वहीं कार्तिक की नई पत्नी वेदिका भी अब कपल के बीच में आ गई है। ऐसे में दर्शकों को लव ट्रायगंल का तड़का पसंद आ रहा है।
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तीज सेलिब्रेशन के लिए वेदिका अपने हाथों में मेहंदी लगाती है। वहीं नायरा अपने हेडफोन लेकर कायरव के कमरे में चली जाती है। नायरा हेडफोन लगाकर सो जाती है। तभी कायरव मेहंदी से नायरा के हाथों में कार्तिक का नाम लिख देता है। कार्तिक के नाम की अपने हाथों में मेहंदी देखकर नायरा शॉक्ड हो जाती है। वहीं कार्तिक और नायरा को थोड़ा असहज महसूस होता है, जब उन्हें पता लगता है कि यह काम कायरव ने किया है।
https://www.instagram.com/p/B2BTtHYg42c/
वहीं बीते दिनों आपने शो में देखा कि एक-दूसरे से दूर रहने की बात को लेकर नायरा-कार्तिक के बीच झगड़ा होता है। अपने मां-पापा को लड़ाई करता देख कायरव परेशान हो जाता है और रोते हुए एक कमरे में छिप जाता है। तभी नायरा-कार्तिक कायरव को खोजते हुए कमरे में जाते हैं तो उसे रोता हुआ पाते हैं।
https://www.instagram.com/p/B2DrkGiAbsP/
कायरव से सच छिपाने के लिए नायरा और कार्तिक झूठ बोलते हैं कि वह दोनों डॉक्टर को मिठाई न भेजने की बात पर लड़ रहे थे। कायरव भी नायरा की बात पर विश्वास कर लेता है। कायरव खुश हो जाता है और नायरा से कहता है कि यदि वह सच बोल रही है तो कोई बात नहीं। इसके बाद कायरव तीज का त्योहार सेलिब्रेट करने में लग जाता है।

