Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 5 September Preview/Written Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाए हुए हैं। शो में आने वाला हर वीक रोमांचक मोड़ दर्शकों को भाता है। अब मेकर्स शो में हैरान करने वाला मोड़ लाने वाले हैं। दरअसल शो के आने वाले एपिसोड में एक बार फिर से नायरा के हाथों में कार्तिक के नाम की मेहंदी लगने वाली है। नायरा के हाथों में मेहंदी कोई और नहीं बल्कि उसका बेटा कायरव ही लगाएगा।

शो में आज दिखाया जाएगा कि लीजा को देखकर नायरा हैरान हो जाती है। नायरा लीजा से पूछती है कि आखिर वह यहां कैसे आई? लीजा नायरा को देखकर फूट-फूटकर रोने लगती है। इसके बाद नायरा उसे गाड़ी से अंदर ले जाती है। वहीं दूसरी तरफ सुरेखा-आलेख एक-दूसरे से झगड़ा कर रहे होते हैं। सुरेखा आलेख से गुस्से में पूछती है कि आखिर वह बार-बार गोवा क्यों जाता है। आलेख कहता है कि वह उसकी बक-बक से परेशान होकर गोवा निकल जाता है। आलेख को पता नहीं होता है कि लीजा भी यहां हैं।

https://www.instagram.com/p/B2BNz3wBx8A/

वहीं गोयंका हाउस में तीज की तैयारियां भी जोरों पर हो रही होती हैं। कायरव वंश से सवाल पूछता है कि क्या उसकी मां भी उसके पापा के लिए व्रत रखेंगी? वंश कहता है कि उसे नहीं पता है। इसके बाद नायरा अपनी मां अक्षरा की तस्वीर को देखकर इमोशनल हो जाती है। तभी सुवर्णा आकर उसे समझाती है और कहती है कि उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके बाद सुवर्णा लीजा से परेशानी की वजह पूछती है। नायरा सुवर्णा से पूछती है कि क्या शादी में कोई अनिल ( आलेख ने लीजा को यही नाम बताया है) नाम का शख्स आया था। सुवर्णा इंकार कर देती है। हालांकि सुवर्णा को जब लीजा नंबर दिखाती है तो वह चौंक जाती है और कहती है कि यह तो ऑफिस के स्टाफ के पास है।

https://www.instagram.com/p/B2BTtHYg42c/

शो में आगे दिखाया जाएगा कि जब नायरा हेडफोन लगाकर सो रही होती है तो कायरव उसके हाथों में कार्तिक नाम मेहंदी से लिख देता है। कार्तिक का नाम देखकर नायरा गुस्सा हो जाती है।