Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 September Preview/Written Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल दर्शकों को पसंद आ रहा है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों का उत्साह बरकरार रखे हुए हैं। इस वीक भी मेकर्स दर्शकों के लिए रोमांचक मोड़ लाने वाले हैं। शो में आज दिखाया जाएगा कि कार्तिक-नायरा एक-दूसरे से पांच सालों तक दूर रहने की बात पर झगड़ते हैं। कार्तिक नायरा से उसे गलत बात कहने के लिए माफी मांगता है तो नायरा भी पांच साल तक दूर रहने के लिए सॉरी बोलती है। तभी नायरा की नजर जमीन पर एक पड़ी तस्वीर पर पड़ती है। दरअसल नायरा-कार्तिक की शादी की तस्वीर पर कायरव अपनी फोटो जोड़ देता है। यह देखकर कार्तिक-नायरा कायरव को खोजने लगते हैं।

शो में आगे दिखाया जाएगा कि कायरव दोनों को एक कमरे में रोते हुए मिलता है। कायरव कहता है कि वह दोनों गंदे हैं और दोनों हमेशा झगड़ते रहते हैं। इस पर नायरा कार्तिक से कहती है कि अब कायरव को सच्चाई बता देनी चाहिए, क्योंकि वह बड़ा हो गया है। नायरा कहती है कि कार्तित और वह डॉक्टर को मिठाई भेजने वाले थे और दोनों भूल गए। बस इसी बात पर लड़ रहे थे। कायरव भी नायरा की बात मान लेता है।

शो में आगे नायरा को उसकी दोस्त लीजा टीना कहकर पुकारती है। टीना नाम सुनकर नायरा के होश उड़ जाते हैं। अब शो में आगे दिखाया जाएगा कि गोयंका हाउस में तीज का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा। कायरव कार्तिक से कहता है कि नायरा उसके लिए व्रत रखेगी, तो उन्हें कोई तोहफा देना होगा।

कार्तिक के हाथों में कंगन को देखकर कायरव कहता है कि वह मम्मा को पहना दे। नायरा कहती है कि बेटा वो मेरे नहीं है, पापा वेदिका आंटी के लिए लाए हैं। वहीं पीछे खड़ी वेदिका रो रही होती है। ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि आखिर कार्तिक नायरा और वेदिका में से किसे खानदानी कंगन पहनाता है?