Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 4 December 2019, Preview Episode: आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कायरव और वंश घर में शोर मचा रहे होंगे जिसके बाद नायरा और वेदिका समेत सारे घरवाले इक्ट्टा हो जाएंगे। जिसके बाद मनीष उनसे पूछता है कि क्या हुआ। वंश कहता है कि उसने और कायरव ने एक प्रतियोगिता में भाग लिया और कल इसकी लास्ट डेट है। कायराव का कहना है कि इस प्रतियोगिता में नायरा उसकी मदद कर सकती है। वहीं वंश कहता है कि वेदिका भी अच्छी आर्ट बनाती है और आप लोग मिलकर इसे बना सकते हो।

कायरव कहता है कि तीन लोग इसे नहीं बना सकते, अगर तीन लोग इसे बनाएंगे तो काम बिगड़ जाएगा। केवल मम्मी और पापा मिलकर ही अच्छा घर बना पाएंगे। इसके बाद कार्तिक नायरा को देखता है और वो दोनों मिलकर घर को मॉडल बनाते हैं। काम करते वक्त नायरा को चोट लग जाती है। कार्तिक उसकी परवाह करता है और उससे कहता है कि हमारा बेटा हमसे ज्यादा समझदार है।

कार्तिक नायरा के प्रति अपने प्यार को दिखाने की कोशिश करता है। जिसके बाद नायरा उससे कहती है कि मेरा हाथ छोड़ दो। कार्तिक उससे पूछता है कि मुझे क्या करना चाहिए दरअसल नायरा के उसके बाल उसके कोट से चिपक जाते हैं। जिसे देखकर कायरव और वंश हंस पड़ते हैं और कायरव, नायरा से पूछता है कि अब आप कैसे जाओगी।

वहीं इन सबके बीच वेदिका कहती है कि जो बात गलत हुई, मैं उसे ठीक करने की कोशिश कर रही हूं, किसी को भी कार्तिक और नायरा के बीच नहीं आना चाहिए, मैं इस गलती को ठीक करने की कोशिश कर रही हूं। कार्तिक ने मुझसे कहा कि कोई भी नायरा की जगह उसके जीवन में नहीं ले सकता। नायरा ने मेरे लिए अपनी जगह छोड़ दी और मेरी खातिर कार्तिक को तलाक दे दिया।

वेदिका कहती है कि दो प्रेमियों के बीच आने का पाप, मैं नहीं कर सकती और वो अपनी गलतियों को सुधारना चाहती है और कार्तिक-नायरा को एकजुट करना चाहती है। वहीं ये सारी बात नायरा सुन लेती है और रोते हुए वेदिका को गले लगाती है। जिसके बाद वेदिका कार्तिक का हाथ नायरा के हाथ में देकर दोनों को एकजुट करती है।