शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त बड़ा रोमांचक मोड़ आ चुका है। आने वाले एपिसोड में सीरत और कार्तिक की शादी का सीन बनने वाला है। कार्तिक और सीरत अभी अभी तो दोस्त बने हैं। ऐसे में सीरत के सामने शादी का प्रपोजल आ गया है जिसे वह पचा नहीं पा रही है। सीरत कार्तिक से शादी को लेकर सोच में भी पड़ गई है और काफी दुखी भी है।
सीरत का सपना है कि वह बॉक्सर बने लेकिन अचानक से उसकी जिंदगी में ‘शादी का फैसला’ आ गया है। इधर, मोड़ी भी चाहती है कि उसकी सीरत किसी अच्छे से लड़के को देख कर शादी कर ले। वहीं कार्तिक के घरवाले भी चाहते हैं कि सीरत और कार्तिक की शादी हो जाए। लेकिन कार्तिक के पिता मनीष जी तो रिया को अपने घर की बहू बनाना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें सीरत पसंद नहीं है।
कायरव के चक्कर में हो रहा सारा झमेला: कार्तिक और सीरत की शादी का चैप्टर तब स्टार्ट हुआ जब किट्टू की दादी को लगा कि पोता कायरव सीरत में अपनी मां देख रहा है। सीरत और कायरव एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड भी शेयर कर रहे थे। ऐसे में दादी ने किट्टू को मना लिया। अब किट्टू यानी कार्तिक सीरत को जाकर कह देगा कि क्या वह शादी कर सकते हैं?
इधर, गोयंका परिवार में रिया फूट डालने के अलावा कार्तिक पर नजर रखे हुए थी। लेकिन जब उसके सामने कार्तिक और सीरत की शादी का जिक्र हुआ तो उससे उसका गुस्सा कंट्रोल नहीं हो पाया। अब रिया का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है कि उसने कार्तिक तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की लेकिन दादी ने उसकी सारी मेहनत खराब कर दी।
View this post on Instagram
रिया ने कार्तिक के करीब आने के लिए काफी पापड़ बेले थे। इसके लिए उसने कार्तिक के पिता को भी अपने कॉन्फिडेंस में ले लिया था। लेकिन जब से सीरत कार्तिक की जिंदगी में आई है रिया की मुश्किलें और बढ़ गईं। वहीं कार्तिक के प्रपोजल से सीरत शॉक में हैं। वह समझ नहीं पा रही कि अब वह क्या करे? ऐसे में अब जल्द ही कार्तिक और सीरत के बीच झूठी शादी का खेल शुरू होगा।
आने वाले एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि ये सुन कर सीरत चौंक जाएगी क्योंकि उसने कभी ऐसा सोचा ही नहीं। सीरत का जवाब क्या होगा क्या वह कार्तिक से शादी करने के लिए हामी भरेगी? क्या कार्तिक और सीरत एक दूसरे को पति पत्नी की तरह अपना पाएंगे? या फिर दोनों के बीच की नई-नई दोस्ती भी पूरी तरह से खराब हो जाएगी? जानना दिलचस्प होगा।