Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 August Preview/Written Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में जन्माष्टमी स्पेशल दिखाया जाएगा। इस दौरान जन्माष्टमी के मौके पर नायरा तैयार होकर आती है और नायरा पर नजर पड़ते ही कार्तिक उसे देखता रह जाता है। नायरा और कार्तिक एक-दूसरे के बारे में सोचने लगते हैं और सोच में ही दोनों डांस भी करने लगते हैं। कायरव आता है और कार्तिक को कहता है, ‘मम्मा कितनी सुंदर लग रही है ना, वर्ल्ड में सबसे सुंदर।’ कायरव कार्तिक से कहता है कि आप भी मम्मा की तारीफ करो और कार्तिक तारीफ करता भी है।

कायरा का ड्रेस देखकर सुहासिनी सोच में पड़ जाती है कि आखिर उसे यह ड्रेस किसने दी। तब ही सुवर्णा बताती है कि कायरव ने बहुत जिद्द की इस वजह से उसे यह ड्रेस देना पड़ गया था। सुवर्णा यह भी समझाती है कि कृष्ण की राधा को लौटना ही था। लाधा के लिए कृष्ण के प्यार को कोई नहीं खत्म कर सकता है, चाहे खुद रुक्मणि ही क्यों ना हो।

जन्माष्टमी के मौके पर कायरव रंगोली बनाता है जिसे देखकर सब कहते हैं कि कायरा ने बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं। कायरव बहुत अच्छे से कृष्ण आरती भी गाता है। कायरव के साथ घर के सभी लोग कृष्ण आरती गाते हैं। कार्तिक और नायरा साथ मिलकर आरती करते हैं।

सोमवार के एपिसोड में यह देखें-

सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि नक्ष गोयनका हाउस आता है और अपनी बहन को अपने साथ ले जाना चाहता है। कार्तिक नक्ष को देखकर झगड़ने लगता है और नायरा से कहता है कि वह कायरव को उससे दूर करना चाहती है। इस बात पर नायरा कार्तिक से कहती है कि इस बात का फैसला कायरव को करने दिया जाए तो ठीक रहेगा।