Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ वेदिका की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ वेदिका ने भी अक्षत की सच्चाई सभी घरवालों को बता दी है। वेदिका ने घरवालों को कायरव के अपहरण के बारे में भी सारी सच्चाई बता दी है। सच्चाई सुनकर नायरा और कार्तिक उसका समर्थन करते हुए नजर आए और उसे दिलासा देते हुए कहा कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं सारी गलती अक्षत की है।

ये रिश्ता… में अक्षत कायरव का अपहरण कर फिरौती मांगता है। वेदिका हर चीज के लिए खुद को जिम्मेदार महसूस करेगी और कायरव को बचाने के लिए आगे बढ़ेगी। आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि नायरा और कार्तिक अपने बेटे कायरव को बचाने के लिए जा रहे होते हैं। वहीं अक्षत नाखुश होता है क्योंकि गोयनका उसे फिरौती की रकम देने से मना कर देते हैं जिसके बाद वो कायरव को मारने का फैसला करता है अक्षत कायरव को लेकर चट्टान पर चढ़ जाता है और उसे जान से मारने की कोशिश करता है। अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कार्तिक-नायरा कायरव की जान बचा पाते हैं या नहीं।

Live Blog

Highlights

    19:55 (IST)28 Nov 2019
    वेदिका को हुआ था पछतावा

    तो क्या वेदिका गोयंका परिवार को धोखा दे रही है। क्या उसका कोई ऐसा अतीत है जिसे वेदिका ने कार्तिक को नहीं बताया था? उस वक्त भी वेदिका गिल्ट थी जब वह कार्तिक के गले लगी औऱ बोली कि उसे पहले ही सब कुछ बता देना चाहिए था।

    18:48 (IST)28 Nov 2019
    कार्तिक और नायरा फिर से आएंगे एक दूसरे के करीब

    वेदिका की बहुत जल्द शो से छुट्टी होने वाली है ऐसे में एक बार फिर दर्शकों को कार्तिक और नायरा के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल सकती है।

    17:41 (IST)28 Nov 2019
    कायरव के दिल में पापा कार्तिक के लिए जागेगा प्यार

    कायरव कार्तिक से ज्यादा खुश नहीं था लेकिन जल्द ही एक बार फिर वो अपने पापा कार्तिक से बेहद प्यार करने लगेगा और उन दोनों के बीच की सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी।

    17:30 (IST)28 Nov 2019
    अक्षत जाएगा जेल

    वेदिका की शो से एक्सिट की पूरी तैयारी है ऐसे में कायरव की जान बचाने के चक्कर में उसकी जान चली जाएगी और अक्षत को जेल की सजा हो जाएगी।

    16:11 (IST)28 Nov 2019
    वेदिका की जा सकती है जान

    कायरव को बचाने के लिए वेदिका अपनी जान दे सकती है फिलहाल कायरव मुसीबत में है ऐसे में वेदिका सारी मुसीबतों को खुद के गले लगा लेगी और कायरव के लिए खुद को फना कर देगी।

    16:09 (IST)28 Nov 2019
    क्या गोयनका ने कर दी हैै भूल

    गोयनका ने अक्षत को फिरौती की रकम देने से मना कर दिया है ऐसे में अक्षत को लगा कि अब उसे पैसे नहीं मिलने हैं जिसके चलते वो गोयनका को सबक सीखाने के लिए बड़ा कदम उठा सकता है।

    16:08 (IST)28 Nov 2019
    वेदिका से फैंस थे काफी परेशान

    नायरा और कार्तिक की लाइफ में वेदिका की एंट्री बेशक रोमांच से भरी है। लेकिन कुछ फैंस वेदिका को बिलकुल भी कार्तिक के साथ देखना पसंद नहीं कर रहे। अकसर लोग सोशल मीडिया पर वेदिका को ट्रोल करते देखे जाते हैं। अब शो में वेदिका की वजह से कायरव ट्रबल में है। दर्शक इस सीन को काफी एंजॉय कर रहे  हैं क्योंकि फैंस कह रहे हैं कि अब गोयंका परिवार वेदिका को घर सेबाहर का रास्ता दिखा देगा। फिलहाल ये तो वक्त ही बताएगा कि ऐसा होता है या नहीं।

    16:08 (IST)28 Nov 2019
    वेदिका के दिल में जागा कायरव के लिए प्यार

    वेदिका बेहद शर्मिंदा है क्योंकि उसकी वजह से कायरव परेशानी में पड़ गया है। ऐसे में कार्तिक और नायरा अपने बच्चे को ढूंढने के लिए यहां वहां भटक रहे हैं। क्या कार्तिक नायरा को उनका कायरव सही सलामत मिल पाएगा? वेदिका के मन में डर है कि कहीं अक्षत कायरव को कोई नुकसान न पहुंचाए। 

    16:07 (IST)28 Nov 2019
    नायरा ने दिया वेदिका का साथ

    वेदिका इसके बाद बताती है जब उसके पिता का एक्सिडेंट हुआ था उसके बाद कार्तिक उसके पापा से मिला। वेदिका के पापा ने कार्तिक से वादा लिया कि वह हमेशा उसका खयाल रखेगा और वेदिका को वह गोयंका परिवार में ले आया।अब वेदिका कार्तिक से प्यार करने लगी। इस बीच दोनों की शादी भी होगई। वेदिका बताती है कि उसे डर था कि अगर उसने कार्तिक या किसी को भी इस बारे में बताया तो सब उसका ही विरोध करेंगे। ऐसे में नायरा वेदिका का साथ देती है।