Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ वेदिका की सच्चाई सामने आ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ अक्षत को कायरव को किडनैप करने का मौका मिल गया है। घर से बाहर खेलते हुए कायरव को अक्षत उठा ले जाता है। कायरव अपने दोस्तों और वंश भैया के साथ खेल रहा होता है तभी बॉल काफी दूरी पर जा गिरती है और कायरव बॉल लेने जाता है। तभी अक्षत पीछे से आता है और कायरव के मुंह पर पट्टी बांध कर उसे किडनैप कर लेता है।

काफी देर तक जब कायरव वापस नहीं आता तो वंश चिल्लाने लगता है-‘कायरव आजा ना कहां है इतनी देर हो गई है?’ लेकिन कायरव की आवाज नहीं आती। तभी कायरव के लापता होने की खबर नायरा को मिलती है, अब नायरा पागलों की तरह दौड़ते हुए घर से बाहर जाने लगती है तभी कार्तिक उसे दौड़कर रोकता है और पूछता है कि क्या हुआ?

ऐसे में नायरा गोयंका परिवार को बताती है कि कायरव कहीं मिल नहीं रहा है। इससे पहले वेदिका के बारे में परिवार में बात हो रही होती है। वेदिका के बदले नायरा सफाई दे रही होती है कि वेदिका ने अगर कुछ छिपाया तो सिर्फ इस वजह से कि कहीं उसपर उंगलियां न उठें। ऐसे में अब कायरव गायब हो गया है अब वेदिका का क्या होगा:-

Live Blog

20:46 (IST)27 Nov 2019
इस वजह से फूटा वेदिका का भांडा

वेदिका का कोई सच पहले था जिसे उसने गोयंका फैमिली से छिपाया है। इसलिए वह परेशान है क्योंकि उसका अतीत उसके सामने आ खड़ा हुआ है। वेदिका खुद बोलती दिखाई देगी कि उसे कार्तिक से सब कुछ पहले ही कह देना चहिए था। नायरा को लेकर वेदिका कहती है कि जैसे 'कार्तिक उनका पास्ट था वैसे ही मेरा भी एक पास्ट था। पर अब वह क्यों मेरे आगे आ रहा है मैं समझ नहीं पा रही हूं।'

19:30 (IST)27 Nov 2019
कायरव को है मांं नायरा कि चिंता

बार-बार नायरा को परेशान किया जा रहा है इस बात का सबसे ज्यादा असर उसके बेटे कायरव पर ही पड़ रहा है। कायरव, नायरा को परेशान होता देख रोएगा और उससे सबसे दूर जाने की बात कहेगा।

18:12 (IST)27 Nov 2019
कायरव को हो जाएगा पापा कार्तिक से प्यार

कायरव जो कार्तिक से बेहद नफरत करता था  लेकिन अब एक बार फिर उसे अपने पापा से प्यार हो जाएगा क्योंकि कार्तिक उसकी और नायरी की काफी केयर कर रहा है।

18:00 (IST)27 Nov 2019
कार्तिक और नायरा के बीच बढ़ेगी नजदीकियां

वेदिका की सच्चाई साफ होने के बाद अब एक बार फिर कार्तिक और नायरा के बीच नजदीकियां बढेगी और दोनों एक दूसरे के करीब आएंगे।

14:45 (IST)27 Nov 2019
अकेलेपन में नायरा ने दिया वेदिका का साथ..

वेदिका इसके बाद बताती है जब उसके पिता का एक्सिडेंट हुआ था उसके बाद कार्तिक उसके पापा से मिला। वेदिका के पापा ने कार्तिक से वादा लिया कि वह हमेशा उसका खयाल रखेगा और वेदिका को वह गोयंका परिवार में ले आया।अब वेदिका कार्तिक से प्यार करने लगी। इस बीच दोनों की शादी भी होगई। वेदिका बताती है कि उसे डर था कि अगर उसने कार्तिक या किसी को भी इस बारे में बताया तो सब उसका ही विरोध करेंगे। ऐसे में नायरा वेदिका का साथ देती है। 

14:34 (IST)27 Nov 2019
वेदिका ने बताई अपनी सच्चाई, शॉक में गोयंका परिवार..

वेदिका के साथ पास्ट में बहुत गलत हुआ है।  वेदिका घर वालों को सच्चाई बताती है। वह बताती है कि अक्षत उसका मंगेतर था।  वेदिका के पिता ने उसकी सगाई अक्षत से अच्छा इंसान होने की वजह से कराई थी। एकत हफ्ते में सगाई भी कर दी थी। लेकिन बाद में पता चला कि अक्षत गलत इंसान है जो कि मारपीट गाली गलौच भी करता है। इसके बाद वेदिका उसकी जिंदगी से चली गई। 

13:12 (IST)27 Nov 2019
वेदिका को लग रहा है डर, कहीं कायरव को न हो जाए कुछ...

वेदिका बेहद शर्मिंदा है क्योंकि उसकी वजह से कायरव परेशानी में पड़ गया है। ऐसे में कार्तिक और नायरा अपने बच्चे को ढूंढने के लिए यहां वहां भटक रहे हैं। क्या कार्तिक नायरा को उनका कायरव सही सलामत मिल पाएगा? वेदिका के मन में डर है कि कहीं अक्षत कायरव को कोई नुकसान न पहुंचाए। 

12:29 (IST)27 Nov 2019
वेदिका की एंट्री से फैंस को है परेशानी!

नायरा और कार्तिक की लाइफ में वेदिका की एंट्री बेशक रोमांच से भरी है। लेकिन कुछ फैंस वेदिका को बिलकुल भी कार्तिक के साथ देखना पसंद नहीं कर रहे। अकसर लोग सोशल मीडिया पर वेदिका को ट्रोल करते देखे जाते हैं। अब शो में वेदिका की वजह से कायरव ट्रबल में है। दर्शक इस सीन को काफी एंजॉय कर रहे  हैं क्योंकि फैंस कह रहे हैं कि अब गोयंका परिवार वेदिका को घर सेबाहर का रास्ता दिखा देगा। फिलहाल ये तो वक्त ही बताएगा कि ऐसा होता है या नहीं।

11:13 (IST)27 Nov 2019
कार्तिक नायरा की लाइफ में वेदिका की वजह से आई परेशानी...

नायरा अभी ये नहीं जानती कि उसके सामने एक और नई मुसीबत आनेवाली है जो कि कायरव को नुकसान पहुंचा सकती है। वेदिका जो अपने साथ नई दिक्कत लाई है उसकी वजह से कार्तिक नायरा की लाइफ में तहलका मच सकता है। वेदिका के एक्स बॉयफ्रेंड की वजह से गोयंका परिवार परेशानी में आने वाला है। गोयंका परिवार को पता चलने वाला है कि अक्षत ने कायरव को किडनैप कर लिया है।

10:43 (IST)27 Nov 2019
वेदिका के लिए नायरा ने दी सफाई..

इससे पहले वेदिका को पूरा गोयंका परिवार पूछता है कि वह कहां थी क्या कर रही थी इतने दिनों तक, किसके साथ थी?  ऐसे में नायरा वेदिका का साथ देती है। वह कहती है कि वेदिका को लगा कि कोई उसे समझ नहीं पाएगा। कहीं उस पर उंगलियां न उठे इसके लिए उसने ऐसा बर्ताव किया। 

09:37 (IST)27 Nov 2019
कायरव हुआ किडनैप..

शो में कहानी बहुत ही दिलचस्प हो चुकी है। कायरव की जान को खतरा है। वेदिका का एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत वेदिका को डराने के लिए कायरव का किडनैप कर लेता है। अब कायरव के गले में चाकू रख कर वह गोयंका फैमिली को ब्लैकमेल करेगा और कायरव को मारने की धमकी देगा। अक्षत वेदिका से पैसे ऐंठना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया इसके बाद उसने अब कायरव को किडनैप कर लिया है।