Yeh Rishta Kya Kehlata Hai,: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा एक बार फिर से करीब आ रहे हैं। अभी वह नहीं जानते कि वेदिका की लाइफ में क्या चल रहा रहा है।वेदिका कायरव को बचाने में जुटी है। इधर, कार्तिक नायरा रोमांस कर रहे हैं। कार्तिक तय करता है कि वह अब नायरा को बता देगा कि वह उससे कितना प्यार करता है और इन सालों में उसने उसे कितना याद किया। यह बात जब वह नायरा को बता रहा होगा तभी इस बात को वेदिका भी दरवाजे के पीछे से सुन लेगी। वेदिका इस बात को सुन कर हाथ भींच लेगी। उसे गुस्सा आएगा। लेकिन अभी वह ऐसी सिचुएशन में होगी कि वह कुछ न कह पाएगी न कर पाएगी।
नायरा इस मोमेंट को एंजॉय कर ही रही होगी। तभी उसे वेदिका दिख जाएगी और वह शर्मिंदा हो जाएगी। वह वेदिका को रोकने की कोशिश करेगी लेकिन वेदिका वहां से चली जाएगी। वेदिका जल्द ही नया बवाल खड़ा कर सकती है। इधर कायरव खतरे में है क्योंकि वेदिका का एक्स बॉयफ्रेंड उससे पैसे ऐंठने के चक्कर में कायरव को किडनैप करने का प्लान बनाएगा, जिसमें वह सफल भी हो जाएगा। अब जब कार्तिक नायरा के सामने पूरी सच्चाई आएगी तो क्या होगा?
Highlights
इस साल की सुपरहिट टीवी जोड़ी: कार्तिक नायरा को टीवी सीरियल की सबसे बेस्ट जोड़ी का टाइटल मिला। इनके साथ कुंडली भाग्य के करण और प्रीता को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया दोनों के बीच में टाय रहा।
हाल ही में गोल्डन अवॉर्ड्स हुए जिसमें टीवी के कलाकारों को अवॉर्ड्स देकर सम्मानित किया गया। इस फंक्शन में ये रिश्ता क्या कहलाता है शो ने अपनी खास पहचानबनाई। YRKKH ने इस बार का बेस्ट शो बन कर दिखाया।
मासूम कायरव पार्टी से गायब हो गया है। नायरा कुछ भी बरदाश्त कर सकती है लेकिन बेटे कायरव पर अगर आंच भी आए तो ये बात नायरा कभी भी सहन नहीं कर सकती। ऐसे में अगर कायरव के गुम होने में वेदिका का हाथ हुआ तो फिर उसकी शामत आना तय है।
कायरव घर से गायब है और ये बात तो पूरा गोयनका परिवार जानता है कि इस वक्त कायरव से अगर कोई सबसे ज्यादा नफरत करता है तो वो है वेदिका। ऐसे में वेदिका को कार्तिक के मुश्किल सवालों का जवाब देना पड़ सकता है।
गोयनका हाउस में अक्षत ने एन्ट्री ले तो ली है लेकिन कायरव के गायब होने के बाद उसका घर से निकलना काफी मुश्किल है। ऐसे में उसका पकड़ा जाना तय है जिसके बाद वेदिक की भी पोल खुल सकती है।
शो में जब कायरव की जान पर बात आएगी तो वेदिका अपने एक्स बॉयफ्रेंड से बदतमीजी करेगी। जिससे वह और गुस्से में आ जाएगा। लेकिन अक्षत कार्तिक के हाथ से नहीं बचेगा। वह नायरा के साथ अपने बच्चे को बचाने के लिए हर कोशिश करता दिखेगा।
कार्तिक, नायरा से बेहद प्यार करता है लेकिन वेदिका के आ जाने के चलते कहीं न कहीं वो खुदको मुसीबत में घिरा पाता है। ऐसे में वो न तो वेदिका से कुछ कह सकता है और न ही खुलकर नायरा से अपने प्यार का इजहार कर सकता है।
कार्तिक नायरा के बच्चे के ऊपर मंडरा रहा खतरा: वेदिका की इस बार वापसी अकेले नहीं हुई है। वेदिका अपने साथ बहुत बड़ी मुसीबत लाई है। इसका खामियाजा कार्तिक नयरा के बेटे कायरव को भुगतना पड़ सकता है।
आने वाले एपिसोड से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया जाता है कि कैसे वेदिका बेहद गुस्से से वहां से चली जाती है। कार्तिक नायरा वेदिका को देख लेते हैं और टेंशन में आ जाते हैं।
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाला है जबरदस्त मोड़। शो में वेदिका एक तरफ अपनी टेंशन में है कि कहीं किसी को उसकी सच्चाई पता न चल जाए। तो वहीं इधर, कार्तिक नायरा को साथ देख कर वेदिका जल भुन रही है। लेकिन बेबस वेदिका कुछ कर नहीं पा रही कि अब वह क्या करे। क्योंकि चिल्लाएगी हल्ला करेगी तो अक्षत भी आएगा और अपनी टांग अड़ाएगा। ऐसे में कहीं कोई पोल पट्टी न खुल जाए ऐसे में उसे जहर का घूंट पीना पड़ रहा है।