Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 21 Oct Written  Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पिछले कुछ एपिसोड से दर्शकों को काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में कार्तिक और नायरा की बढ़ती नजदीकियों से दर्शकों में काफी खुशी है। फिलहाल शो में कायरव को लेकर कार्तिक और नायरा के बीच चल रहे कस्टडी केस के चलते कार्तिक और नायरा के बीच की दूरियां घटती हुई नजर आ रही हैं। ये रिश्ता… के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि कार्तिक और नायरा के बीच की गलतफहमियां आखिरकार खत्म हो जाती हैं और दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए साफ प्यार नजर आता है।

आज के एपिसोड में दिखाया गया कि नायरा और कार्तिक एक दूसरे से माफी मांगते हुए नजर आते हैं और काफी समय से चले आ रहे तनाव को खत्म करते हैं। लेकिन इन सबके बीच कायरव, कार्तिक और नायरा को दूर से आपस में बातचीत करते हुए देखता है जिसे देखकर उसे लगता है कि कार्तिक और नायरा के बीच कुछ बिगड़ गया है और वो आपस में झगड़ा कर रहे हैं। बता दें कि वेदिका के पति की शो में एन्ट्री हो चुकी है जिसके चलते उसका कार्तिक की जिंदगी से वापस जाना लगभग तय है।

Live Blog

Highlights

    18:56 (IST)21 Oct 2019
    कार्तिक आएगा नायरा के करीब

    कार्तिक और नायरा एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन काफी दिनों से शो में इन दोनों के बीच अलगाव को दिखाया जा रहा था जोकि दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा था जिसके चलते मेकर्स को इन दोनों को पास लाने का फैसला करना पड़ा।

    16:58 (IST)21 Oct 2019
    कायरव के मन में भरेगा कार्तिक के लिए जहर

    नायरा और कार्तिक को आपस में बात करता देख कायरव को लगेगा कि वो दोनों आपस में झगड़ रहे हैं जिसके बाद उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कहीं न कहीं उसके मन में अब कार्तिक के लिए जहर भरता जा रहा है।

    15:42 (IST)21 Oct 2019
    नायरा तलाशेगी अपने लिए जॉब

    ये रिश्ता... में दिखाया जाएगा कि नायरा को कायरव की कस्टडी मिल जाएगी जिसके बाद वो अपने जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए नौकरी की तलाश करेगी। अब देखना होगा कि क्या कार्तिक, नायरा को जॉब करने देगा या फिर जॉब की वजह से उन दोनों के रिश्तों में फिर से दरार आ जाएगी।

    13:41 (IST)21 Oct 2019
    वेदिका की वजह से नायरा को घर छोड़ना पड़ा था

    ये रिश्ता...में वेदिका ने नायरा से कहा था कि जब कायरव एकदम सही हो गया है तो वो क्यों घर छोड़कर नहीं जा रही हैं? क्यों वो कार्तिक और उसके बीच दरार पैदा कर रही है? वेदिका के इन सवालों ने नायरा को घर छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया था।

    11:42 (IST)21 Oct 2019
    आखिर कौन है वेदिका का पति...

    शो में अभी भी ये रहस्य बना हुआ है कि वेदिका का पति कौन है। वेदिका के पति के शो में एंट्री के साथ ही कहानी एक नई मोड़ की तरफ बढ़ेगी। वहीं अब नायरा और कार्तिक की शादी भी एक बार फिर होने वाली है। ऐसे में फैंस इस बात से ज्यादा खुश हैं कि नायरा और कार्तिक फिर से एक होने जा रहे हैं।

    22:11 (IST)20 Oct 2019
    कार्तिक और नायरा को साथ देखना चाहते हैं फैंस

    मालूम हो कि शो में चल रहे हैं ट्रैक से फैंस खुश नहीं थे। फैंस कार्तिक और नायरा को साथ में देखना चाहते थे जिसके चलते जल्द से जल्द कार्तिक और नायरा का रीयूनियन करने का फैसला किया गया।

    22:07 (IST)20 Oct 2019
    वेदिका पहले से ही थी शादीशुदा

    वेदिका अपने पति को छोड़कर चली आई थी। वेदिका का पति उसे टॉर्चर करता था। वेदिका ने कार्तिक और गोयनका परिवार को धोखे में रखा और उन्हें अपने पहली शादी के बारे में कुछ नहीं बताया।

    22:02 (IST)20 Oct 2019
    नशे की हालत में कर चुके हैं शादी

    कार्तिक और नायरा को जब गुंड्डे गलती से किडनैप कर लेते हैं। जिसके बाद वे उन्हें नशे की दवाई के रूप में इंजेक्शन देते हैं। नशे की हालत में कार्तिक और नायरा सबकुछ भूलकर एक दूसरे से शादी कर चुके थे। अब ऐसे में जब कार्तिक और नायरा एक बार फिर से पास आ रहे हैं तो लगता है कि वो दोनों पूरे रिती-रिवाज के साथ एक बार फिर से शादी करेंगे।

    21:59 (IST)20 Oct 2019
    अब क्या होगा वेदिका का?

    ये रिश्ता.... में नायरा और कार्तिक के बीच सारी गलतफहमी खत्म होने की कगार पर है। वेदिका काफी वक्त तक कार्तिक की जिंदगी में रही अब नायरा और कार्तिक के बीच सबकुछ ठीक हो जाने से ऐसा लग रहा है कि वेदिका जल्द ही कार्तिक के जीवन से बहुत दूर चली जाएगी।

    21:52 (IST)20 Oct 2019
    कायरव के कस्टडी केस की वजह से कहानी में आया नया मोड़

    कायरव की कस्टडी केस की वजह से नायरा और कार्तिक के बीच दरारें खत्म होती जा रही हैं।

    19:03 (IST)20 Oct 2019
    जब कार्तिक ने दिया नायरा का साथ

    ये रिश्ता में लोगों को सबसे ज्यादा पसंद वो सीन आया था जब कोर्ट में कार्तिक सभी के सामने इस बात को कहता है कि नायरा को आप लोग नहीं जानते जो लोग भी नायरा को जानते हैं वो इस बात से वाकिफ हैं कि नायरा एक अच्छी मां है।

    18:59 (IST)20 Oct 2019
    क्या कार्तिक और नायरा के बीच हो जाएगा सबकुछ ठीक

    ये रिश्ता... में दिखाया जाएगा कि कार्तिक और नायरा सारी गलतफहमियों को भुलाकर एक दूसरे को माफ करने का फैसला करेंगे लेकिन देखना होगा कि  क्या इस बार इन दोनों  के  बीच सबकुछ ठीक होता है या फिर से इन दोनों के रिश्तों में उलझने आ जाएंगी।

    18:57 (IST)20 Oct 2019
    वेदिका के पति की एन्ट्री से आएगा ट्विस्ट

    शो में वेदिका के पति की एन्ट्री से कहानी में नया मोड़ आएगा और कार्तिक और नायरा के बीच नजदीकियां बढ़ेगी हो सकता है कि जल्द ही शो में एक बार फिर कार्तिक और नायरा की शादी देखने को मिले।

    18:55 (IST)20 Oct 2019
    कायरव को हो जाएगी गलतफहमी

    कार्तिक और नायरा को रोते हुए आपस में बाते करता देखा कायरव को लगेगा कि इऩ दोनों के बीच झगड़ा हो गया है लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है। अब देखना होगा कि कायरव कार्तिक-नायरा को इस हाल में देख कोई गलत कदम न उठा ले।

    18:11 (IST)20 Oct 2019
    जल्द ही ये रिश्ता...में होगा जश्न का माहौल

    ये रिश्ता... में कायरव का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए दिखाया जाएगा जिसके चलते सभी लोग काफी खुश होंगे। कार्तिक और नायरा भी इस दौरान पास आते हुए दिखेंगे। कायरव के लिए नायरा केक बेक करेगी और पूरे धूम-धाम से कायरव का बर्थडे सेलिब्रेट करेगी।