Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 21 Oct Written Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पिछले कुछ एपिसोड से दर्शकों को काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में कार्तिक और नायरा की बढ़ती नजदीकियों से दर्शकों में काफी खुशी है। फिलहाल शो में कायरव को लेकर कार्तिक और नायरा के बीच चल रहे कस्टडी केस के चलते कार्तिक और नायरा के बीच की दूरियां घटती हुई नजर आ रही हैं। ये रिश्ता… के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि कार्तिक और नायरा के बीच की गलतफहमियां आखिरकार खत्म हो जाती हैं और दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए साफ प्यार नजर आता है।
आज के एपिसोड में दिखाया गया कि नायरा और कार्तिक एक दूसरे से माफी मांगते हुए नजर आते हैं और काफी समय से चले आ रहे तनाव को खत्म करते हैं। लेकिन इन सबके बीच कायरव, कार्तिक और नायरा को दूर से आपस में बातचीत करते हुए देखता है जिसे देखकर उसे लगता है कि कार्तिक और नायरा के बीच कुछ बिगड़ गया है और वो आपस में झगड़ा कर रहे हैं। बता दें कि वेदिका के पति की शो में एन्ट्री हो चुकी है जिसके चलते उसका कार्तिक की जिंदगी से वापस जाना लगभग तय है।


कार्तिक और नायरा एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन काफी दिनों से शो में इन दोनों के बीच अलगाव को दिखाया जा रहा था जोकि दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा था जिसके चलते मेकर्स को इन दोनों को पास लाने का फैसला करना पड़ा।
नायरा और कार्तिक को आपस में बात करता देख कायरव को लगेगा कि वो दोनों आपस में झगड़ रहे हैं जिसके बाद उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कहीं न कहीं उसके मन में अब कार्तिक के लिए जहर भरता जा रहा है।
ये रिश्ता... में दिखाया जाएगा कि नायरा को कायरव की कस्टडी मिल जाएगी जिसके बाद वो अपने जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए नौकरी की तलाश करेगी। अब देखना होगा कि क्या कार्तिक, नायरा को जॉब करने देगा या फिर जॉब की वजह से उन दोनों के रिश्तों में फिर से दरार आ जाएगी।
ये रिश्ता...में वेदिका ने नायरा से कहा था कि जब कायरव एकदम सही हो गया है तो वो क्यों घर छोड़कर नहीं जा रही हैं? क्यों वो कार्तिक और उसके बीच दरार पैदा कर रही है? वेदिका के इन सवालों ने नायरा को घर छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया था।
शो में अभी भी ये रहस्य बना हुआ है कि वेदिका का पति कौन है। वेदिका के पति के शो में एंट्री के साथ ही कहानी एक नई मोड़ की तरफ बढ़ेगी। वहीं अब नायरा और कार्तिक की शादी भी एक बार फिर होने वाली है। ऐसे में फैंस इस बात से ज्यादा खुश हैं कि नायरा और कार्तिक फिर से एक होने जा रहे हैं।
मालूम हो कि शो में चल रहे हैं ट्रैक से फैंस खुश नहीं थे। फैंस कार्तिक और नायरा को साथ में देखना चाहते थे जिसके चलते जल्द से जल्द कार्तिक और नायरा का रीयूनियन करने का फैसला किया गया।
वेदिका अपने पति को छोड़कर चली आई थी। वेदिका का पति उसे टॉर्चर करता था। वेदिका ने कार्तिक और गोयनका परिवार को धोखे में रखा और उन्हें अपने पहली शादी के बारे में कुछ नहीं बताया।
कार्तिक और नायरा को जब गुंड्डे गलती से किडनैप कर लेते हैं। जिसके बाद वे उन्हें नशे की दवाई के रूप में इंजेक्शन देते हैं। नशे की हालत में कार्तिक और नायरा सबकुछ भूलकर एक दूसरे से शादी कर चुके थे। अब ऐसे में जब कार्तिक और नायरा एक बार फिर से पास आ रहे हैं तो लगता है कि वो दोनों पूरे रिती-रिवाज के साथ एक बार फिर से शादी करेंगे।
ये रिश्ता.... में नायरा और कार्तिक के बीच सारी गलतफहमी खत्म होने की कगार पर है। वेदिका काफी वक्त तक कार्तिक की जिंदगी में रही अब नायरा और कार्तिक के बीच सबकुछ ठीक हो जाने से ऐसा लग रहा है कि वेदिका जल्द ही कार्तिक के जीवन से बहुत दूर चली जाएगी।
कायरव की कस्टडी केस की वजह से नायरा और कार्तिक के बीच दरारें खत्म होती जा रही हैं।
ये रिश्ता में लोगों को सबसे ज्यादा पसंद वो सीन आया था जब कोर्ट में कार्तिक सभी के सामने इस बात को कहता है कि नायरा को आप लोग नहीं जानते जो लोग भी नायरा को जानते हैं वो इस बात से वाकिफ हैं कि नायरा एक अच्छी मां है।
ये रिश्ता... में दिखाया जाएगा कि कार्तिक और नायरा सारी गलतफहमियों को भुलाकर एक दूसरे को माफ करने का फैसला करेंगे लेकिन देखना होगा कि क्या इस बार इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक होता है या फिर से इन दोनों के रिश्तों में उलझने आ जाएंगी।
शो में वेदिका के पति की एन्ट्री से कहानी में नया मोड़ आएगा और कार्तिक और नायरा के बीच नजदीकियां बढ़ेगी हो सकता है कि जल्द ही शो में एक बार फिर कार्तिक और नायरा की शादी देखने को मिले।
कार्तिक और नायरा को रोते हुए आपस में बाते करता देखा कायरव को लगेगा कि इऩ दोनों के बीच झगड़ा हो गया है लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है। अब देखना होगा कि कायरव कार्तिक-नायरा को इस हाल में देख कोई गलत कदम न उठा ले।
ये रिश्ता... में कायरव का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए दिखाया जाएगा जिसके चलते सभी लोग काफी खुश होंगे। कार्तिक और नायरा भी इस दौरान पास आते हुए दिखेंगे। कायरव के लिए नायरा केक बेक करेगी और पूरे धूम-धाम से कायरव का बर्थडे सेलिब्रेट करेगी।