Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 Feb 2020, Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में स्पॉइलर एलर्ट आ चुका है। गोयंका परिवार धीरे धीरे दो धड़ों में बंटने वाला है। नायरा त्रिशा को लेकर लड़ाई के मैदान में उतर चुकी है। वहीं गोयंका परिवार इस बार भी नायरा के विरोध में खड़ा है। नायरा ने त्रिशा को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और लिया है एक वकील का सहारा। ये वकील बहुत नामी है वहीं इनसे गोयंका परिवार भी संपर्क बनाने की कोशिश करता है। अब दोनों ही लॉयर की नजरों में आ जाते हैं। इसके बाद शुरू होगा नया खेल।
शो में ये लॉयर इधर से नायरा और दूसरी तरफ से गोयंका परिवार दोनों को इस्तेमाल करने की कोशिश करता दिख सकता है। अब कैसे नायरा इस झमेले से निपटेगी? नायरा को पहली मुलाकात में ही कुछ अटपटा सा लगता है। नायरा का भाई नक्श उसे वकील के पास भेजता है तो नायरा वापस आकर बताती है कि वकील अजीबों गरीब बातें कर रहा था। वहीं जब गोयंका परिवार से लॉयर पहली बार मिलने उनके घर आता है तो पता चलता है कि वह कोई और वकील नहीं बल्कि नायरा वाला वकील ही है।
क्या दोनों केसों को एक वकील ही हैंडल करनेवाला है? आखिर कौन है ये और क्या चाहता है इस परिवार से? गोयंका फैमिली को अभी इस बारे में कोई खबर नहीं है कि उनका लॉयर नायरा का ही लॉयर है। इधर नायरा को भी इस बारे में कोई खबर नहीं है। ऐसे में नायरा को उल्टे सीधे खयाल आ रहे हैं।
बता दें, शो में नायरा के फैसले से पूरा घर गुस्से में है। दादी, चाचा-चाची, मां-पापा सभी चाहते हैं कि घरकी बात है ऐसे में दब जाए तो बढ़िया। लेकिन नायरा देखती है कि लव कुश ने जो किया उनका उन्हें पछतावा ही नहीं है ऐसे मे नायरा पुलिस को घर पर बुला लेती है। कार्तिक नायरा के इस कदम से नाराज है। गुस्से में आकर कार्तिक नायरा से कहेगा कि उसने ये क्या कर डाला? लेकिन नायरा कहेगी कि उसने जो किया है वह सही का रास्ता है।