Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में कार्तिक की जिंदगी में नायरा की वापसी के बाद से शो में काफी टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। सीरियल Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में दर्शकों के बीच एक और ड्रामे की शुरुआत हो गई है। अब खबरें आ रही हैं कि कार्तिक और नायरा फिर एक होंगे। हालांकि अभी तक दर्शकों ने जो देखा है उससे यही लग रहा है कि कार्तिक नायरा को धमकी देता है कि अब वह कायरव की कस्टडी के लिए सीधे कोर्ट में मिलेगा। पर वास्तव में होने कुछ और ही वाला है। हम आपको बता दें कि टीवी रिपोर्टर की खुफिया रिपोर्ट आ रही है कि कार्तिक और नायरा चौथी बार इस दीवाली पर शादी करेंगे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
आपने देखा कि कार्तिक के कोर्ट जाने की धमकी के बाद नायरा हाथ जोड़कर उससे कोर्ट जाने से मना करती है जिसपर कार्तिक, नायरा से कहता है कि तुम एक पेपर पर मुझे लिखकर दे दो कि तुम मेरे बेटे कायरव को मुझसे दूर लेकर नहीं जाओगी। नायरा, कार्तिक से विनती करती है कि वो कायरव को उससे दूर न करे और उसे उसके पास ही रहने दे। नायरा, कार्तिक से कहती है कि वो जब चाहे तब कायरव से मिल सकता है जब चाहे उसे अपने पास बुला सकता है लेकिन कृपा करके उसे उसके पास ही रहने दे। कार्तिक, नायरा की एक भी नहीं सुनता और उससे कहता है कि वो अपने बेटे कायरव को खुद से दूर नहीं करेगा।
बता दें कि शो में इससे पहले दिखाया गया था कि कार्तिक तलाक के पेपर देखकर काफी दुखी होता है और नायरा के पास पेपरों का एक और सेट भेजता है। हालाँकि कार्तिक को ऐसा लग रहा है कि नायरा बेटे कायरव को उससे दूर करना चाहती है। कार्तिक और नायर वेदिका के मंसूबों से अनजान हैं। फिलहाल शो में वेदिका द्वारा इमोशनल कार्ड खेलकर नायरा को कार्तिक की जिंदगी से दूर किये जाने की कोशिश की जा रही है। अब देखना होगा कि वेदिका अपने प्लान में कामयाब हो पाती है या नहीं।
दर्शकों के मन में भले ही ये सवाल हो कि आखिर कार्तिक और नायरा में से किसको कायरव की कस्टडी मिलेगी। पर वेदिका तो चाहती है कि कायरव उसके और कार्तिक के बीच न आए। क्योंकि वेदिका कायरव की वजह से खुद को इग्नोर फील कर रही है। बस इसीलिए वेदिका प्लानिंग बना रही है कि कैसे कायरव को कार्तिक से दूर करे।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि कायरव के घर आने के बाद कार्तिक, वेदिका को टाइम नहीं देगा और कायरव कार्तिक को बार-बार नायरा की याद दिलाएगा, जिसकी वजह से वेदिका उदास हो जाएगी। इस सब से परेशान होकर वेदिका कार्तिक से अलग होने का फैसला ले सकती है।
ये रिश्ता... में दिखाया जा रहा है कि कायरव की कस्टडी को लेकर नायरा कार्तिक से हाथ जोड़कर विनती करती है। नायरा कार्तिक को समझाती है कि कायरव तुम्हारे पास रहे या न रहे उसपर तुम्हारा हक हमेशा रहेगा और मैं भी तुम्हारी शादी की वजह से ही यहां से जाना चाहती हूं। जिसपर कार्तिक, नायरा से कहता है कि मेरी शादी मेरी समस्या है उससे कैसे निपटना है वो मैं देखूंगा उसकी चिंता तुम्हें करने की जरुरत नहीं है।
कार्तिक नायरा से कहता है कि उसने तलाक के पेपर पर साइन कर दिया है और कायरव की कस्टडी के नोटिस पर कोर्ट से स्टे भी ले लिया है अब उसके बेटे को केस चलने तक नायरा उससे अलग नहीं कर सकती है। कार्तिक कस्टडी के पेपर और स्टे ऑर्डर नायरा को देता है, जिसमें लिखा है कि केस चलने तक नायरा, कायरव को नहीं ले जा सकती।