Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 2 December 2019 Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है। कार्तिक किसको चुनेगा-वेदिका या फिर नायरा? फैंस के मन में बड़ा सवाल है। यूं तो कार्तिक की जिम्मेदारी वेदिका भी है। लेकिन कार्तिक के कदम नायरा की तरफ बढ़ते चले जा रहे हैं। वह अपने बच्चे कायरव और पहली पत्नी नायरा से बहुत प्यार करता है। इधर, वेदिका कार्तिक से प्यार करती है।
वेदिका के साथ भी काफी बड़ी ट्रैजेडी हुई थी जिसके बाद से गोयंका परिवार भी वेदिका को नहीं छोड़ेगा। तो अब क्या होगा वेदिका का? शो से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जाता है कि कार्तिक और नायरा एक दूसरे के आमने सामने आकर खूब रोते हैं।
वह कहते हैं कि उनकी लाइफ के साथ ये क्या हो गया? कार्तिक नायरा को बताता है कि उसने एक बार भी वेदिका को उस नजर से नहीं देखा था। वह सिर्फ और सिर्फ नायरा से ही प्यार करता था करता है औऱ करता रहेगा। अब वेदिका इस बात को सुनेगी तो क्या होगा,कहानी में बहुत बड़ा ट्विस्ट दर्शकों का इंतजार कर रहा है:-
शो में वेदिका की किस्मत का फैसला क्या होगा: वेदिका कार्तिक से बहुत प्यार करती है। लेकिन कार्तिक नायरा से बहुत प्यार करता है। ये लव ट्रायएंगल फैंस के बीच में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। शो में कार्तिक अब एक अहम फैसला लेता दिखेगा जिससे कि वेदिका को अफेक्ट होगा। क्या वेदिका को अपनी जिंदगी से बाहर का रास्ता दिखाएगा कार्तिक, जानना काफी दिलचस्प है।
वेदिका को जब इस बारे में खबर होगी कि कार्तिक उसके बारे में नायरा से क्या कह रहा है तो क्या होगा? वेदिका बुरी तरह से टूट जाएगी। उसके पास कोई ऐसा नहीं है जिसके पास वह सहारा मांगने जा सके।
कार्तिक और नायरा ने बेहद करीब आकर कुछ बातें की थीं जिसे कायरव ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था। इसके बाद अब वेदिका के हाथ वह कैमरा लग गया। हालांकि वेदिका ने देखा नहीं कि उस कैमरा में क्या है। ऐसे में नायरा तुरंत उस कैमरा को लेने वेदिका के कमरे में पहुंचती है। वेदिका बस तैयारी कर रही होती है वीडियो देखनेकी लेकिन तभी नायरा आकर उस कैमरे को वेदिका से ले लेती है और राहत की सांस लेती है।
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में संभव है कि वेदिका अब कार्तिक और नायरा की लाइफ से चली जाए। हालांकि उसे कहते सुनागया था कि -'मैं रहना चाहती हूं, मैं कार्तिक से प्यार करती हूं, आपको जाना होगा नायरा।' ऐसे में कौन कार्तिक की जिंदगी से जाता है नायरा या वेदिका शो में देखना कापी इंट्रस्टिंग है।