Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 2 September, Latest Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक-नायरा एक दूसरे के करीब आए बगैर अपने दिल को समझा हगी न नहीं पा रहे। किस्मत भी इन्हें आपस में जोड़े रखने के इशारे कर रही है। हालांकि हालातों के चलते कार्तिक नायरा को करीब आते देख वेदिका जलभुन कर राख हो रही है। नायरा ने जब वेदिका से माफी मांगी थी तब भी वेदिका ने गुस्से में उसे जवाब देकर कहा था कि वह उसे दया न दिखाए। ‘मैं सबकी नजरों में अपने लिए ये दया देख देख कर तंग आ गई हूं।’
अब कार्तिक और नायरा अपने पुराने कमरे को देख कर भावुक हो गए हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आज नायरा और कार्तिक एक साथ उस पुराने कमरे में होंगे। वहां कार्तिक अपने मन की सारी भड़ास नायरा पर निकालेगा। इसी सीन को वेदिका देख लेगी और गलत भी समझ बैठेगी।
दूसरी तरफ वंश अब कायरव के घर में आने से खुश नहीं है। जो अटेंशन उसे मिला करती थी। अब वह सारी अटेंशन कायरव को मिल रही है। ऐसे में वह कायरव को हर्ट करने की कोशिश करेगा। वह कायरव को बताएगा कि उसके माता पिता की असली वाली शादी नहीं हुई है।
https://www.instagram.com/p/B147itShej2/
तो वहीं कायरव इस बात को सुन कर सीधा अपने माता पिता के पास जाएगा और मासूमी से ये सवाल करेगा कि क्या वाकई उन दोनों की शादी नहीं हुई है। इसपर कार्तिक और नायरा इस सवाल को सुन कर चौंक जाएंगे।
तभी नायरा सिचुएशन को संभालेगी और कार्तिक भी बात को काटते हुए बात को घुमाएगा। अब इस सिचुएशन को कार्तिक नायरा कैसे संभालेंगे ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। फिलहाल एक तरफ से वेदिका तो दूसरी तरफ वंश कैसे बचेंगे नाजुक कायरव और नायरा इस तरह की बातों से। जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम के टीवी अपडेट्स।