Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 19 Jan 2021, Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में फैंस अब तक काफी मायूस थे क्योंकि शो में उनके फेवरेट कैरेक्टर ‘नायरा’ का अंत कर दिया गया। ऐसे में सवाल खड़े होने लगे कि क्या शो से शिवांगी जोशी आउट हो गई हैं? अकसर ऐसे रूमर्स होते हैं कि जब मेकर्स का किसी एक्टर से पंगा हो जाता है तभी शो से उस एक्टर के कैरेक्टर को फिनिश कर दिया जाता है। ऐसी ही खबरें इस शो मे शिवांगी जोशी को लेकर भी आने लगी थीं। लेकिन अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देख कर ये रिश्ता शो के फैंस खुशी से फूले नही समा रहे हैं। खबरें हैं कि एक बार फिर से शिवांगी जोशी की एंट्री शो पर होने जा रही है। लेकिन नायरा के रूप में नहीं बल्कि नए कैरेक्टर के साथ।

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह बॉक्सिंग करती दिऱ रही हैं। ऐसे में फैंस इन फोटोज को शेयर कर कह रहे  हैें कि yrkkh में शिवांगी सीरत बन कर फिर से शो में आ रही हैं। तो क्या वाकई शो में इस बार शिवांगी नए अवतार में नजर आएंगी? ये तो शो देखकर ही पता चलेगा।

बता दें, अभी शो में दिखाया जा रहा है कि कार्तिक की फैमिली ने डिसाइड किया है कि कायरव को कार्तिक से दूर भेजना होगा नहीं तो वो खुद पर ध्यान नहीं देगा। ऐसे में कायरव को बोर्डिंग स्कूल भेज दिया जाता है। कार्तिक न चाहते हुए भी बच्चेे का एडमिशन कराने स्कूल जाता है। अब यहीें कायरव की सीरत से मुलाकात के अनुमान लगाए जा रहे हैं। क्योंकि शो से कुछ प्रोमोज सामने आए हैं जिसमें सीरत नाम से जैकिट पहने एक लड़की बॉक्सिंग करती नजर आती है।

तो क्या ये सीरत है? कायरव जब सीरत को देखेगा तो कैसे रिएक्ट करेगा? क्या कायरव सीरत को अपनी मां समझेगा? सीरत कायरव को देख कैसे रिएक्ट करेगी? ये देखना बेहद इंट्रस्टिंग होने वाला है।