Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 19 Feb Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा ने त्रिशा के गुनहगारों को सजा दिलाने की कसम खा ली है। शो में खुलासा भी हो चुका है कि लव और कुश ही त्रिशा के दोषी हैं। अब इस सच को जानने के बाद नायरा से उम्मीदें जताई जा रही हैं कि लव कुश तो अपने ही बच्चे हैं इसलिए उनके करियर का ध्यान रखते हुए नायरा कोई ठोस कदम न उठा ले। लेकिन नायरा त्रिशा के दोषियों को सजा दिलाने के लिए कदम बढ़ा चुकी है।

नायरा के फैसले से पूरा घर गुस्से में है। दादी, चाचा-चाची, मां-पापा सभी चाहते हैं कि घरकी बात है ऐसे में दब जाए तो बढ़िया। लेकिन नायरा देखती है कि लव कुश ने जो किया उनका उन्हें पछतावा ही नहीं है ऐसे मे नायरा पुलिस को घर पर बुला लेती है। कार्तिक नायरा के इस कदम से नाराज है। गुस्से में आकर कार्तिक नायरा से कहेगा कि उसने ये क्या कर डाला? लेकिन नायरा कहेगी कि उसने जो किया है वह सही का रास्ता है।

कहानी में अब औऱ भी टेढ़े मोड़ आने वाले हैं क्योंकि नायरा अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। इधर से गोयंका परिवार भी शहर का बेस्ट लॉयर चुनेंगे। इस बीच नायरा को जबरदस्त झटका लगने वाला है। क्याहोने वाला है शो में? क्या कार्तिक नायरा का साथ देगा? क्योंकि सब जानते हैं कि नायरा कभीगलत नहीं होतो तो क्या लव कुश को उनके कर्मों की सजा मिलेगी? अगर हां तो लव कुश की मां शिल्पा चाची कैसे रिएक्टकरेगी?

बता दें, नायरा को एक मैसेज आया है। सबूत के तौर पर त्रिशा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बेहोश है और लवकुश का नाम ले रही है। वह बेहोशी की हालत में बता रही है कि लव कुश ने उसके साथ क्या किया।