Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 Feb 2020, Episode Preview: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ये रिश्ता… की कहानी काफी रोमांचक मोड़ ले चुकी है जहां एक ओर लव, कुश के छोटे से दिमाग में शैतान घर कर गया है वहीं दूसरी तरफ ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के चक्कर में कहीं कार्तिक और नायरा के बीच रिश्ते न खराब हो जाएं।
ये रिश्ता के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लव ने एक बार फिर से चालाकी दिखाई और त्रिशा को धमकी देते हुए कहा कि उसने उसके साथ जो किया है, उसके बारे में किसी को न बताए। लव, त्रिशा से कहता है कि वो कुश की आत्महत्या के प्रयास के चलते परिवार को मूर्ख बनाने में सफल रहा और इसी की वजह से वो और कुश परिवार द्वारा दी जाने वाली सजा से बच पाए।
लव, त्रिशा को धमकी देना जारी रखता है, त्रिशा लव से काफी घबरा जाती है और डरा डरा महसूस करती है। हालांकि इन सबके बीच जो लव के असली चेहरे को देखकर ज्यादा हैरान होगा वो नायरा होगी। नायरा अब क्या करेगी? क्या वह अपने भतीजों द्वारा तड़प रही त्रिशा को न्याय दिलाने के लिए पुलिस की मदद लेगी? क्या त्रिशा अपने परिवार के दबाव में आकर सुसाइड कर लेगी ये तो वक्त ही बताएगा पर जो भी हो आने वाला एपिसोड काफी मजेदार रहने वाला है।
वहीं अगर नायरा की बात करें तो वो शुरू से ही न्याय देने में विश्वास करती है, भले ही इसके लिए उसे अपने सभी प्रियजनों के खिलाफ जाना पड़े। यहां तक की न्याय के लिए उसने अपने पति को भी नहीं बख्शा, जिसने कायरव के जन्म से पहले उसके प्रति अपनी वफादारी पर संदेह किया था।