Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 18 Dec 2019 episode, Spoiler Alert: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न आने से दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है। फिलहाल दर्शक कार्तिक और नायरा के बीच बढ़ रही नजदीकियों के चलते काफी खुश हैं। शो में कार्तिक और नायरा की शादी पर फोकस किया जा रहा है लेकिन इन सबसे कार्तिक की पूर्व पत्नी वेदिका बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रही है।

नायरा और कार्तिक को संगीत सेरेमनी के दौरान साथ देखकर एक बार फिर वेदिका का दिल टूट जाता है और वो मन ही मन कार्तिक को खोकर पछतावा महसूस करती है। वेदिका के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है अब ऐसे में वेदिका कार्तिक और नायरा के लाइफ में जहर घोलने के लिए कोई ठोस कदम उठाती हुई नजर आ सकती है। इससे पहले के प्रोमो वीडियो से इस बात का खुलासा हो चुका है कि वेदिका कार्तिक के सामने शादी से पहले कोई शर्त रखेगी और कार्तिक वेदिका की उस शर्त को मानता हुआ नजर आएगा।

ये रिश्ता… के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि गोयनका और सिंघानिया परिवार में सभी लोग शादी की तैयारियों को लेकर खुश और आनंदित हैं लेकिन घर में एक अनहोनी होती है और नायरा के शादी के जोड़े में आग लग जाती है जिसका शक दादी को वेदिका पर जाता है और उन्हें लगता है कि हो न हो वेदिका जरूर इस शादी को इतनी आसानी से नहीं होने देगी। आने वाले एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि दादी का ये शक यकीन में तब बदल जाएगा जब वेदिका अपनी चाल चलेगी और कार्तिक-नायरा के जीवन में जहर घोलेगी।

बता दें कि वेदिका ने इससे पहले भी कई बार कार्तिक को पाने की कोशिश की है लेकिन हर बार उसके हाथ निराशा ही लगी है क्योंकि कार्तिक नायरा से बेहद प्यार करता है और ये बात वेदिका को भी पता है इस कारण घरवालों के सामने अच्छा बनने के लिए वेदिका ने कार्तिक का हाथ नायरा के हाथ में देकर उसकी लाइफ से जाने का झूठा दिखावा किया था लेकिन अक्षत के चलते एक बार फिर उसकी एन्ट्री कार्तिक-नायरा की लाइफ में हो गई।