Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode Online to Watch: स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज दिखाया जाएगा कि कार्तिक-नायरा अखिलेश का सच परिवार वालों को बताने की बात कहती है। कार्तिक-नायरा चैट पर इस सच के बारे में बात कर रहे होते हैं, तभी वहां पर वेदिका आ जाती है। नायरा, कार्तिक से आलेख चाचू को लेकर मैसेज लिखती है कि काश, वह पुराने दिन लौट आएं। वेदिका मैसेज देख लेती है और उसे लगता है कि वह अपने और कार्तिक के बारे में बात कर रही है।
वहीं वंश और कायरव में झगड़ा होता है कि आखिर गणपति कौन बनेगा? नायरा दोनों को समझाती है कि गणपति खुद घर आ रहे हैं, ऐसे में किसी को गणपति बनने की जरुरत नहीं है और दोनों को गणेश भगवान की सवारी चूहे की ड्रेस पहना देती है।
https://www.instagram.com/p/B2fwA5QBhKL/
शो में आगे दिखाया जाता है कि लीजा का मैसेज नायरा के फोन पर आता है। मैसेज कायरव पढ़ लेता है और वह उसे जबरन घर के अंदर ले आता है। लीजा को गोयंका हाउस में देखकर नायरा चौंक जाती है। लीजा घर के अंदर आकर रोने लगती है और जब सुरेखा चाची लीजा से रोने का कारण पूछती हैं तो वह उनसे लिपट कर रोने लगती है।
https://www.instagram.com/p/B2fqfdnBIHM/
अखिलेश को लगता है कि लीजा ने अफेयर की बात सभी को बता दिया है। अखिलेश बाहर आकर कहता है कि यह लड़की झूठ बोल रही है, हमारा अफेयर नहीं है। अखिलेश की बात सुनकर घरवालों को सच का पता चल जाता है। अखिलेश की बात सुनकर मनीष जी उसे चांटा जड़ने के लिए जाते हैं, तभी दादी उसे जोरदार थप्पड़ जड़ती हैं और काफी कुछ सुनाती हैं।
वहीं अब कल के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक-नायरा एक साथ डांस करते हुए करीब आ जाते हैं, तभी वहां पर वेदिका आ जाती है। दोनों को एक साथ देखकर वेदिका परेशान हो जाती है।

