Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 14 Oct Preview Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पिछले कुछ एपिसोड से दर्शकों को काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में कार्तिक और नायरा की बढ़ती नजदीकियों से दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आज आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कोर्ट में कायरव की कस्टडी के लिए केस चल रहा है। दामिनी मिश्रा किसी भी हालत में केस हारना नहीं चाहती जिसके चलते वो गोवा जाएगी और नायरा के खिलाफ सबूत जुटाएगी। दामिनी गोवा से लाए सबूत को कोर्ट में पेश करती है और ये साबित करने की कोशिश करती है कि नायरा को बच्चा ही नहीं चाहिए था।
दामिनी को ये बात अच्छे से समझ में आ गई है कि कार्तिक कस्टडी के लिए अपनी लड़ाई में भावुक हो रहा है। दामिनी को इस बात का डर सता रहा है कि अगर अदालत में मामला सुलझ जाता है तो उसकी छवि खराब होगी। इसलिए वो जीत के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।फिलहाल कार्तिक, नायरा और वेदिका तीनों की जिंदगी भंवर में फंसी हुई है। आने वाले एपिसोड में ये बात साफ होगी कि क्या दामिनी, कार्तिक और उसके परिवार के सदस्यों को पूरी तरह से नायरा के खिलाफ कर पाएगी या नहीं और अगर वो ऐसा करने में कामयाब रही तो इसका असर कार्तिक और नायरा की जिंदगी को किस तरह से प्रभावित करेगा।
दामिनी ने आज तक एक केस नहीं हारा। ऐसे में अब उसे डर सता रहा है कि अगर वह नायरा से ये केस हार गई तो उसकी छवि खतरे में पड़ जाएगी। ऐसे में वह कार्तिक को कहेगी कि हमें नायरा पर झूठे इल्जाम लगाने पड़ेगें। लेकिन कोर्ट में कार्तिक ये सब नहीं सुन पाएगा और दामिनी को सबके सामने झाड़ लगा देगा।
कायरव केस जीतने के लिए इस हद तक गिरी दामिनी.. दामिनी कार्तिक को समझाती है अब केस जीतने के लिए यही रास्ता है कि वह नायरा के खिलाफ बोलेगी..
कार्तिक नायरा के रोमांटिक पलों को याद कर रहे फैंस..
कार्तिक नायरा के फैंस इस तरह के वीडियोज लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।
कार्तिक और नायरा तलाक ने जा रहे है। दोनों कोर्ट पहुंच गए हैं। तभी दोनों को साथ में कायरव की आवाज सुनाई देती है। यहां तीनों के बीच का कनेक्शन दिखाई देता है:-
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है मैं एक से बड़ कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। कार्तिक कायरव और नायरा के बीच का कनेक्शन बेहद सुंदर तरीके से दिखाया जा रहा है। देखे:-
वेदिका जब कार्तिक को गाड़ी से कोर्ट तक छोड़ने जाती है तो उसे रेड लाइट पर एक बाइकवाला दिखाई देता है। उसके हाथ में एखक टैटू बना होता है। उसे देख वह घबरा जाती है। अब शो में सस्पेंस क्रिएट हो गया है।
अब वेदिका की जिंदगी में एक तूफान आने वाला है। कोई है जिसे देख कर वेदिका अनकंफर्टेबल हो रही है। वेदिका कार्तिक को छोड़ने के लिए कोर्ट जाती है। इस बीच उसे कोई दिखाई देता है जिसे देख कर वह घबरा जाती है।
कार्तिक के दिल में नायरा के लिए इतना प्रेम भाव देख वेदिका एक बार फिर से जलती भुनती नजर आएगी। वह अपनेआप में बात करते हुए कहेगी कि 'मुझे क्या मिला। मैं तो बर्बाद हो गई।' शो में इससे पहले भी वेदिका को ऐसा कहते सुना गया था कि 'क्या मेरी शादी कभी सफल हो पाएगी। क्या कभी कार्तिक मेरा हो पाएगा?' इस शो के फैंस कार्तिक नायरा की जोड़ी के दीवाने हैं। कार्तिक नायरा के बीच कोई और आए वह ये कतई नहीं चाहते। ऐसे में वेदिका को लगातार मेकर्स से मांग की जा रही है कि कार्तिक नायरा से उसे दूर किया जाए.
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक उस वक्त टूट जाता है जब नायरा के लिए वकील साहिबा घटिया शब्दों का इस्तेमाल करने लगती है। कार्तिक नायरा से बेहद प्यार करता है और नहीं देख सकता कि कोई उसकी ऐसे बेइज्जती करे। ऐसे में जब वकील भरी कोर्ट में उससे बदतमीजी से पेश आती है तो कार्तिक चिल्ला उठता है। वह कहता है कि - आपकी हिम्मत कैसे हुई मेरी नायरा से ऐसे बात करने की।
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब कहानी में नया मोड़ आ चुका है। शो में कार्तिक नायरा ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है। हालांकि दोनों के मन में एक दूसरे के लिए अभी भी बेहद प्यार है। पर वेदिका के बीच में आने से नायरा अपने पैर पीछे खींच रही है। कार्तिक आए दिन सपनों में नायरा से प्यार करता दिखता है।