Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 13 December 2019, Preview Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा और कार्तिक के बीच बढ़ रही नजदीकियों से फैंस काफी खुश हैं। ये रिश्ता… के पिछले एपिसोड को देखकर ऐसा लग रहा था कि शो से बहुत जल्दा वेदिका की छुट्टी हो सकती है लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है। ये रिश्ता के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक के पास डॉक्टर पल्लवी का फोन आता है। डॉक्टर पल्लवी कार्तिक को फोन पर बताती है कि वेदिका का पूर्व पति अक्षत जेल से रिहा हो चुका है और वो वेदिका को मारने के लिए उसके घर जा रहा है।
डॉक्टर पल्लवी कहती है कि उसे बहुत डर लग रहा है क्योंकि अक्षत ने जेल से बाहर आते ही कहा कि वो वेदिका का वो हाल करने वाला है जिसकी वो कल्पना भी नहीं कर सकती। कार्तिक और नायरा जब ये सारी बातें सुनते हैं तो चौंक जाते हैं और वेदिका को बचाने निकल पड़ते हैं।
नायरा और कार्तिक वेदिका के घर पहुंचे इससे पहले कोई और वेदिका के घर पहुंच जाता है जिसे देखकर वेदिका चौंक जाती है। अब अगर ये अक्षत हुआ तो फिर वो वेदिका से बदला जरूर लेगा वहीं क्या कार्तिक और नायरा समय से पहुंच कर वेदिका की जान बचा पाएंगे या नहीं?
फिलहाल शो में बहुत जल्द वेदिका का असली चेहरा भी दिखने वाला है क्योंकि वो कार्तिक को इतनी आसानी से नायरा का नहीं होने देगी। ऐसे में हो सकता है कि वेदिका उससे बदला लेने आए अक्षत को पैसे का लालच देकर खुद की टीम में कर ले और उसका इस्तेमाल कार्तिक और नायरा की शादी को तोड़ने के लिए करे। वहीं ये रिश्ता के पिछले एपिसोड में कार्तिक और नायरा को रोमांटिक पल शेयर करते हुए देखा गया था।
कार्तिक और नायरा सभी चिंताओं को भूलकर एक साथ समय बिताते हैं और सोचतें हैं कि अब उनकी लाइफ ट्रेक पर है और वो बेटे कायरव के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे। वहीं दादी को इस बात कि चिंता सताती है कि कहीं वेदिका अपना मन न बदल ले।