Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 11 November Upcoming Episode: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जबसे कार्तिक और नायरा के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं तबसे दर्शकों को काफी मजा आ रही है। फिलहाल शो में दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। आज आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब कार्तिक नायरा और कायरव एक साथ मिल कर वॉटरपार्क में मस्ती करेंगे तभी नायरा पूल में गिर जाती है।
नायरा को पूल में गिरा देख कार्तिक उसको बचाने के लिए दौड़ता है। अब आज आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब कार्तिक, नायरा को बचाने के लिए पूल में कूदेगा तब उसका सरदार वाला गेटअप उतर जाएगा और वो बेटे कायरव के सामने बेनकाब हो जाएगा। इससे पहले नायरा को अजीब से ख्याल आते हैं। उसे लगता है कोई पूल में गिर रहा है। नायरा को इस कदर परेशान देखकर कार्तिक उससे उसकी परेशानी की वजह पूछता है। नायरा, कार्तिक को बताती है कि उसे पूल में कुछ अजीब सा दिखा, जैसे अंदर रस्सी में कोई बंधा है। कार्तिक कहता है कि पहले बता देती तो कहीं और बुकिंग करा देते अब हो गई तो परेशान मत हो मैं सबका ख्याल रखूंगा।
नायरा और कार्तिक की शो से कुछ दिनों के लिए बाहर जाने की खबरें थीं लेकिन फिलहाल फैंस को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है कि शो में नायरा और कार्तिक बने रहेेंगे।
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में जल्द ही दर्शकों को एक नए किरदार की एन्ट्री होती हुई नजर आने वाली है। खबरों की मानें तो जल्द ही टीवी एक्टर नीरज शो में नेगेटिव रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे और उनका कैरेक्टर वेदिका के अतीत से जुड़ा हुआ होगा।
नायरा को इस बात की चिंता सता रही है कि हो न हो कार्तिक के साथ कुछ न कुछ गलत होने वाला है और अगर नायरा का शक सही निकला तो कार्तिक एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंसता हुआ नजर आएगा।
कार्तिक, कायरव के करीब रहना चाहता है जिसके चलते उसने सरदार का लुक लिया हुआ है ताकि उसका बेटा उसे पहचान न पाए लेकिन फिलहाल कार्तिक के प्लान पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है कायरव बहुत जल्द ये जान जाएगा कि सरदार के लुक में और कोई नहीं बल्कि कार्तिक है।