Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 11 March 2020 Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा त्रिशा को न्याय दिलाने के लिए जी तोड़ कोशिश और मेहनत करते दिख रहे हैं। इस वजह से वह अपने परिवार के भी दुश्मन बन गए हैं। लेकिन नायरा और कार्तिक ने सच का दामन थामे रखा है। इधर, दादी की एक फटकार से त्रिशा की आंखों से गंगा जमना बहने लगे। जिससे वह रोते रोते गई पुलिस के पास और दे डाला झूठा बयान कि उसके साथ कुछ नहीं हुआ है। लव कुश के साथ उसकी लड़ाई हो गई थी जिस वजह से उसने लव कुश पर झूठा इल्जाम लगाया है।
त्रिशा ने कार्तिक नायरा की खुशियों के लिए ये कदम उठाया। अब नायरा पर ही उंगलियां उठ रही हैं। लेकिन कार्तिक डट कर खड़ा है अपनी नायरा के साथ। अब कहानी में ट्विस्ट आने वाला है। क्योंकि कार्तिक नायरा के हाथ एक ठोस सबूत लग गया है। कार्तिक नायरा के पासएक चिप लग गई है जिसमें एख वीडियो क्लिप है।
वह वीडियो क्लिप इतनी खास क्यों है इस बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अंदाजा है कि शायद चिप में लव और कुश की वह घटिया हरकत हो जिसकी वजह से आज गोयंका परिवार को ये दिन देखना पड़ रहा है। होली के माहौल में कार्तिक नायरा जब घर के अंदर एंटर होंगे तो लव कुश और उनका दोस्त अभिषेक के पसीने छूट जाएंगे।
तीनों आपस में खुसरपुसर कर रहे होंगे तभी वकील बाबू आएंगे और कहेंगे तुम्हारी शक्लों में 12 क्यों बजे हैं होली है जाओ खेलो, कोर्ट ने तुम्हे बाइइज्जत बरी किया है। इसके बाद अभिषेक अपने पिता (वकील) को बताएगा कि नायरा और कार्तिक के हाथ में एक चिप है, न जाने उसमें क्या है।
तभी कार्तिक नायरा एक अनाउंसमेंट करेंगे। ये सुनते ही वकील साहब तेजी से वहां दौड़के जाएंगे। कार्तिक नायरा पूरे परिवार को इकट्ठा कर कहेंगे कि ‘हम आपको कुछ दिखाना चाहते हैं। इस चिप में एक वीडियो है।’ ये सुनते ही लव-कुश औऱ अभिषेक की हवा निकल जाएगी। अब देखना दिलचस्प है कि शो में आगे क्या होने वाला है।

