Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 10 December 2019, Preview Episode: ये रिश्ता के आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि कार्तिक ने नायरा को प्रपोज कर दिया है और इसके बाद गोयनका और सिंघानिया परिवार शादी की तैयारियों में जुट जाते हैं। वहीं कार्तिक और वेदिका के तलाक की प्रक्रिया भी शुरू हो जाती है लेकिन इस बीच एक बार फिर दर्शकों को सीरियल में नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।

कार्तिक और नायरा की लाइफ में एक और तूफान दस्तक देने वाला है और ये तूफान और कोई नहीं बल्कि वेदिका लेकर आने वाली है। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में हमें देखने को मिलेगा कि शादी की तैयारियों के बीच अचानक नायरा की तबीयत खराब हो जाती है और जब नायरा को हॉस्पिटल लेकर जाया जाएगा तब एक बड़ा खुलासा होगा।

हॉस्पिटल में पता चलेगा कि नायरा की किडनी खराब हो गई है और डॉक्टर जल्द से जल्द किडनी चेंज कराने के लिए बोलेंगे। लाख कोशिशों के बावजूद कार्तिक को कोई भी डोनर नहीं मिलता है लेकिन वेदिका की किडनी नायरा से मैच हो जाती है।

कार्तिक को जब इस बात का पता चलता है कि वेदिका ही केवल नायरा की जान बचा सकती है तो फिर वो उसके आगे नायरा की जान बचाने की भीख मांगता हुआ नजर आता है। कार्तिक को रोता देख वेदिका, नायरा को किडनी देने के लिए तैयार तो हो जाती है एक शर्त के साथ।

वेदिका इस मौके का पूरा फायदा उठाएगी और कार्तिक से कहेगी कि वो नायरा की जान तभी बचाएगी जब वो उसे अपनी पत्नी का दर्जा देगा और नायरा को हमेशा- हमेशा के लिए छोड़ देगा। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि कार्तिक के सामने वेदिका की बात मानने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है।

वहीं ये रिश्ता… के पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि वेदिका घरवालों के सामने खुद को अच्छा साबित करने के लिए ड्रामा करती है और कहती है कि वो कार्तिक और नायरा की लाइफ से हमेशा हमेशा के लिए चली जाएगी। लेकिन बहुत जल्द घरवालों को पता चलने वाला है कि ये सब वेदिका की एक चाल का हिस्सा था।