Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Latest Update: टीवी का पॉपुलर शो Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कहानी में नायरा की वापसी के बाद से ही दर्शकों को काफी टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। नए एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि कार्तिक नायरा से कह रहा है कि वो कायरव को उससे दूर नहीं करेगा। वहीं कार्तिक की वकील दामिनी केस जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।
फिलहाल शो के प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि कार्तिक और नायरा के बीच रिश्तों को सुलझने में थोड़ा वक्त लग सकता है। मालूम हो कि कार्तिक ने उदयपुर के नामी वकील को कायरव की कस्टडी के लिए चुना था। लेकिन अब ऐसा लगता है कि उसने दामिनी को चुनकर गलती कर दी है क्योंकि दामिनी किसी भी कीमत पर ये साबित करना चाहती है कि नायरा एक गैरजिम्मेदार मां है।
बता दें कि कार्तिक ने वकील दामिनी मिश्रा को साफ बता दिया था कि वो नायरा से उसका बच्चा छीनना नहीं चाहता है, बल्कि सिर्फ उसे कायरव को लेकर शहर से बाहर जाने से रोकना चाहता है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि कार्तिक और नायरा को गुंडों ने पकड़ लिया था जिसके बाद नशे की हालत में दोनों एक-दूसरे के और करीब आ जाते हैं।
हाल में नायरा कोलकाता दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करने के लिए पहुंची। यहां फैन ने उनसे सवाल किया कि क्या वो सिंगल हैं? इस सवाल पर वो पहले तो मुस्कुराई फिर एक्ट्रेस ने माइक पकड़ कर कहा मुझे कुछ सुनाई नहीं दिया।
टीवी शो ये रिश्ता कहलाता है काफी दिलचस्प मोड़ पर है। कर्तिक न चाहते हुए भी नायरा के लिए अपने प्यार को जाहिर करेगा जब वो नायरा से कहेगा कि वो उसके बेटे कायरव को उससे दूर नहीं करेगा।