Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 9 September Latest Update: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आना वाला है बड़ा ट्विस्ट। इस वक्त कहानी में तीज स्पेशल दिखाया जा रहा है। कार्तिक जानना चाहता है कि नायरा ने उसके लिए व्रत रखा है या नहीं। नायरा ऐसे में जताने की कोशिश करती है कि उसने व्रत नहीं रखा है, क्योंकि वेदिका ने उसके लिए व्रत रखा है। 5 साल के बाद कार्तिक और नायरा एक दूसरे के आमने सामने है और वह हमेशा की तरह तीज एक साथ नहीं मना पाएंगे, इस बारे में सोच कर दोनों बहुत दुखी हो।
दूसरी तरफ वेदिका भी तीज का व्रत रखने की तैयारी कर रही है। वेदिका के मन में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं नायरा ने भी तो कार्तिक के लिए व्रत नहीं रखा? अब कार्तिक नायरा फैंस के रिएक्शन सोशल मीडिया में सामने आ रहे हैं। कायरा फैंस वेदिका को कार्तिक नायरा के बीच बिलकुल भी देखना पसंद नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले एपिसोड में वेदिका नायरा को लेकर सोच में पड़ जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ नायरा अपने व्रत को सभी की नजरों से छिपा कर रखेगी। वह दर्शाएगी कि उसने व्रत नहीं रखा है।
अब यहां नया ट्विस्ट तब आएगा जब वेदिका की तबियतद नासाज हो जाएगी। वेदिका को कमजोरी आने लगेगी और वह सीढ़ियों से गिरते-गिरते बचेगी, क्योंकि नायरा उसका हाथ खींच कर उसे गिरने से बचा लेगी। वेदिका के बेहोश होने की खबर नायरा घरवालों को देगी। डॉक्टर वेदिका को आराम करने की सलाह देंगे।
https://www.instagram.com/p/B2LAF_oBFzS/
अब इसके चलते वेदिका का व्रत अधूरा रह जाएगा। लेकिन नायरा ने तो व्रत रखा है। आधी रात में जब सब सो जाएंगे तो नायरा उठ कर अपने रिवाज निभाने लगेगी। नायरा भी कमजोर है, उसे भी चक्कर आ रहे होते है। सुबह से भूखी प्यारी नायरा चांद देखने छत पर आती। कार्तिक नायरा कोदुल्हन के अवतार में पूजा की थाली लिए देख लेता है।
तभी नायरा को चक्कर आ जाता है औऱ वह गिरने ही वाली होती है उसी वक्त कार्तिक अपनी बाहों में नायरा को पकड़ लेता है और गिरने से बचाता है। कार्तिक अंजाने में नायरा को पानी पिला कर रिवाज पूरा करता है और नायरा के व्रत को सफल करता है।
अब शो में आगे क्या होगा? वेदिका को जब इस बारे में पता चलेगा तो क्या होगा? वेदिका इस बात को सहन कर पाएगी कि उसका पहला व्रत अधूरा रह गया और नायरा ने पूरा कर लिया? ऐसे में वेदिका एक बड़ा कदम उठाएगी जो कि कार्तिक कायरव और नायरा की जिंदगी से जुड़ा होगा।