Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Latest Update: टीवी का पॉपुलर शो Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। सीरियल में जबसे कायरव की कस्टडी को लेकर कोर्ट केस चल रहा है तब से शो में काफी टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कायरव की कस्टडी कार्तिक के पास चले जाने से नायरा कुछ समय के लिए शो से गायब हो जाएगी जिसके चलते कायरव परेशान हो जाएगा और कार्तिक नायरा को वापस लाने की जिम्मेदारी लेगा।
आने वाले एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि तमाम मुश्किलों का सामना करके कार्तिक को आखिरकार कायरव की कस्टडी मिल जाती है। इसका असर कार्तिक और नायरा के रिश्तों पर पड़ता दिखेगा। वहीं, दूसरी ओर वेदिका नहीं चाहेगी कि कायरव की कस्टडी कार्तिक को मिले क्योंकि अगर कायरव कार्तिक के पास रहा तो उसकी यादों से कभी भी नायरा की यादें नहीं मिटेगी। इन सब के बीच कायरव को कार्तिक के पास आता देख वेदिका परेशान होती दिखेगी।
खबरों की मानें तो आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक और नायरा दोबारा आपस में सारी गलतफहमियों को भुलाकर एक होने का फैसला कर सकते हैं। दर्शकों को काफी बेसब्री से कार्तिक और नायरा के एक होने का इंतजार हैं। अब देखना होगा कि क्या कार्तिक, नायरा से दूरी बरदाश्त कर पाएगा? क्या कार्तिक और नायरा शो में दोबारा शादी करेंगे? कायरव की कस्टडी कार्तिक को मिलने के बाद वेदिका की अगली चाल क्या होगी? सवाल कई हैं और इन सबका जवाब आगे आने वाले एपिसोड में छुपा है।
कार्तिक चाहे जितना भी इनकार कर ले पर कहीं न कहीं वो भी इस बात को जानता है कि वो नायरा के बिना नहीं रह सकता। अब आगे आने वाले एपिसोड में ये देखना होगा कि क्या कार्तिक, नायरा को अपने दिल की बात बता पाता है या नहीं।
ऐसी खबरें हैं कि कार्तिक और नायरा इस दिवाली दोबारा शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से की जाएगी. शादी राजस्थान में होगी।
खबरों की मानें तो कायरव की कस्टडी छीन जाने के बाद नायरा कुछ समय के लिए गायब हो जाएगी। नायरा के गायब होने पर उसका बेटा कायरव परेशान हो जाएगा जिसके चलते कार्तिक नायरा को वापस लाने की जिम्मेदारी लेगा।
हाल में ये रिश्ता क्या कहलाता है शो ने अपने 3000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। ये शो लगातार दर्शकों को इंटरटेन कर रहा है। शो ने यह उपलब्धि 10 साल में हासिल की है। इस खास मौके को पूरी टीम ने जश्न मना कर सेलिब्रेट किया।
खबरों की माने तो नवरात्री और त्योहारों के सीजन में नायरा और कार्तिक एक दूसरे के करीब आ सकते हैं। शो में नायरा की वापसी के बाद से ही दर्शक कायरा और नायरा के मिलन का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं।
कार्तिक और मनीष ने देश के सबसे बेस्ट वकील दामिनी मिश्रा को हायर किया है। दामिनी ये केस जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है और उसके पास केस जीतने का ट्रंप कार्ड भी है। अब ऐसे में उसका केस जीतना कायरव को कार्तिक के तो करीब ले आएगा लेकिन इसके चलते नायरा और कार्तिक के बी दूरी देखने को मिल सकती है।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि शो में जल्द ही लव और कुश एंट्री लेने वाले हैं। दोनों जब शो में आएंगे तो कार्तिक और नायरा से काफी नाराज होंगे और उनसे नफरत करेंगे क्योंकि उनको ऐसा लगता है कि कार्तिक-नायरा की वजह से उनके मां-पापा के बीच दूरिया आई हैं।