Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 5 Nov Preview/Upcoming Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है। कार्तिक-नायरा एक दूसरे के करीब आ रहे हैं। वेदिका गायब है ऐसे में कार्तिक नायरा को एक बार फिर से एक दूसरे का साथ देने का वक्त मिल रहा है। दूसरी तरफ कायरव की जिद्द है जो मम्मी पापा को परेशान किए जा रही है। कार्तिक नायरा इस बारे में ही कुछ बात कर रहे होते हैं तभी वेदिका की डॉक्टर फ्रेंड दोनों को साथ ऐसे इतने करीब देख लेती है। तभी वह भी अनकंफर्टेबल हो जाती है क्योंकि उसे लगता है कि वेदिका के साथ भी गलत हो रहा है।

वेदिका को शादी से पहले भी डॉक्टर फ्रेंड ने कहा था कि या तो वो ये शादी न करे या फिर कार्तिक का ध्यान रखे। ऐसे में वेदिका भी काफी परेशान दिखी थी। अब वेदिका तो कुछ दिनों के लिए गोयंका परिवार से बाहर गई है। इधर कार्तिक नायरा को एक दूसरे से मिलने का बहाना भी मिल रहा है। बेटे के चलते आए दिन वह एकदूसरे से बातें कर रहे हैं। डॉक्टर ये बात देख रही है ऐसे में वह नायरा को काफी कुछ सुना देती है। अब ये सब सुन कर नायरा की आंख खुलेगी और वह फिर से कार्तिक से दूर होती दिखेगी। बस कायरव के सामने वह नाटक करती दिखेगी, जानें शो में और क्या क्या होगा:-   

Live Blog

Highlights

    16:01 (IST)05 Nov 2019
    कायरव की अजीब मांग से शो में आएगा ट्विस्ट

    इस समय ये रिश्ता क्या कहलाता है में कायरव केंद्र में बना हुआ है। कार्तिक और नायरा के बीच की कड़ी कायरव आने वाले एपिसोड में एक अजीब मांग करता दिखेगा। कायरव अब अपनी मां से नए पापा की मांग रखता दिखेगा। कायरव की इस अजीब मांग पर सभी हैरान हो जाएंगे। 

    15:11 (IST)05 Nov 2019
    मुड़कर वापस आएगी वेदिका, साथ लाएगी तूफान

    शो में अब आएगा मजा क्योंकि कार्तिक नायरा और कायरव साथ रहेंगे। तभी आ जाएगी वेदिका। वेदिका की वापसी से कैसा होगा घर परिवार का माहौल ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।

    14:25 (IST)05 Nov 2019
    कायरव को देख खुशी से झूम उठा कार्तिक

    कायरव को देख खुशी से झूम उठा कार्तिक: कायरव गोवा नहीं गया है। कायरव की मम्मा ने जैसे तैसे कर कायरव कोस मनाया औऱ कार्तिक को सरप्राइज दिया।

    12:46 (IST)05 Nov 2019
    चेहरे पर छलकी कार्तिक की मायूसी..

    जल्द ही कहानी  में बड़ा फेर बदल होगा। कायरव और नायरा दोनों ही गोयंका परिवार से विदा लेंगे। ऐसे में कार्तिक बहुत मायूस हो जाएगा। कार्तिक अपने भारी दिल के साथ नायरा और कायरव को विदाकरेगा। लेकिन इस बीच एक बड़ा ट्विस्ट सामने आएगा।

    12:17 (IST)05 Nov 2019
    Goa जाने की जिद पकड़े बैठा है कायरव..

    कायरव अपने पिता से बेहद नफरत करता है। लेकिन कायरव को उसका पिता यानी कार्तिक बहुत चाहता है। कायरव के मन में कार्तिक के लिए एक घटिया इमेज बन गईहै।जिसे नायरा तोड़ने की कईकोशिश कर चुकी है। लकिन हार कर अब नायरा कायरव को गोवा वापस ले जा रही है। 

    11:34 (IST)05 Nov 2019
    पिता कार्तिक को नहीं देखना चाहता कायरव, ये देख दुखी हुई नायरा..

    ये रिश्ता क्या कहलाता है में कायरव अपने पिता कार्तिक को देखना नहीं चाहता है। वह अपनी मां की सारी तकलीफों की वजह कार्तिक को ही मानता है। यही कारण है कि कायरव कार्तिक से बात नहीं करना चाहता है। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वह अपनी मां से गोवा चलने की बात करेगा क्योंकि उसे कार्तिक के साथ नहीं रहना है।

    11:05 (IST)05 Nov 2019
    किट्टू का दादी ने लिया अहम फैसला, नायरा ने ठुकराया!

    कायरव के दिल में अपने पापा कार्तिक को लेकर फैली नफरत को देखते हुए दादी ने नायरा से कहती हैं कि तुम और कार्तिक इस गोयनका हाउस में पति पत्नी की तरह रहो जब तक कायरल के दिल से कार्तिक के प्रति नफरत खत्म नहीं हो जाती है।

    10:47 (IST)05 Nov 2019
    कायरव की हर बात मान रहे कार्तिक नायरा

    एक के बाद एक मुसीबत में कायरव पड़ता जा रहा है। कायरव का एक्सीडेंट होते-होते बचता है। कार्तिक अपनी जान पर खेलकर कायरव को हादसे से बचा तो लेता है। लेकिन वह बेहोश हो गया था। कायरव बड़ी मुश्किल से बचा। ऐसे में कार्तिक नायरा कायरव की हर बात मान रहे हैं।

    10:22 (IST)05 Nov 2019
    कायरव के मन में कार्तिक के लिए जहर..

    फिलहाल कायरव के मन में कार्तिक के लिए जहर इतना ज्यादा घुल गया है कि वो अपनी मम्मी नायरा से हमेशा के लिए वापस गोवा चलने के लिए कहता है। अब देखना होगा कि नायरा क्या फैसला करती है एक तरफ जहां सुहासिनी जहां नायरा को वापस घर चलने के लिए कह रही है वहीं दूसरी तरफ कायरव नक्ष को गोवा का टिकट बुक करने के लिए कहता है।

    10:04 (IST)05 Nov 2019
    दादी ने दिया नायरा को हुकुम...

    गोयंका परिवार में सबसे बड़ी होने के नाते दादी नायरा से बात करती है। सुहासिनी नायरा से घर लौटने के लिए आग्रह करती है। लेकिन नायरा उससे कहती है कि उसके लिए अब वापस गोयंका हॉउस में लौटना सही नहीं होगा। नायरा की बात सुनकर सुहासिनी दृढ़ता से उससे कहती है कि मैं घर की बड़ी हूं और तुम्हें मेरे निर्देशों का पालन करना ही होगा।

    09:12 (IST)05 Nov 2019
    नायरा के गोयंका हाउस वापसस जाने के चांसेस..

    अब ऐसा लग रहा है कि नायरा और कार्तिक का पुनर्मिलन होने से कोई नहीं रोक सकता। आज आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सुहासिनी ये फैसला करती है कि वो बिखरे हुए रिश्तों को संभालेगी और चीजों को फिर से ठीक करेगी। इसी सिलसिले में वो फैसला करती है कि कार्तिक और नायरा को वापस मिलाने के लिए वो सिंघानिया हाउस जाएगी।

    08:50 (IST)05 Nov 2019
    YRKKH: कायरव होगा किसकी टीम में- कार्तिक या नायरा

    कार्तिक कहता है कि कायरव मेरी टीम में होगा। लेकिन तभी कायरव कहता हैकि मैं मम्मा की टीम में जाऊंगा मैं पापा की टीम में नहीं जाऊंगा। ये सुन कर कार्तिक मायूसस हो जाता है। कार्तिक कहता है ठीक है फिर गेम खेलना कैंसल। अब आने वाले एपिसोड में कायरव मानेगा या नहीं? आगे पता चलेगा।

    08:48 (IST)05 Nov 2019
    प्लेटाइम: गोयंका परिवार में कायरव और पापा कार्तिक टीम के बीच युद्ध...

    शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा कार्तिक कायरव को मनाने की कोशिशें करते दिखे। लेकिन कायरव है कि मनाने को ही तैयार नहीं। कार्तिक ने कायरव से माफी भी मांगी उसके आगे रोया फी फिर भी कायरव को फर्क नहीं पड़ा। अब गोयंकापरिवार कायरव और कार्तिक को पास लाने के लिए घर पर फुटबल मैच रखेंगे।