Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 4 Nov Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब ऐसा लग रहा है कि नायरा और कार्तिक का पुनर्मिलन होने से कोई नहीं रोक सकता। आज आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सुहासिनी ये फैसला करती है कि वो बिखरे हुए रिश्तों को संभालेगी और चीजों को फिर से ठीक करेगी। इसी सिलसिले में वो फैसला करती है कि कार्तिक और नायरा को वापस मिलाने के लिए वो सिंघानिया हॉउस जाएगी।

गोयंका परिवार में सबसे बड़ी होने के नाते वो नायरा से बात करती है। सुहासिनी नायरा से घर लौटने के लिए आग्रह करती है। लेकिन नायरा उससे कहती है कि उसके लिए अब वापस गोयंका हॉउस में लौटना सही नहीं होगा। नायरा की बात सुनकर सुहासिनी दृढ़ता से उससे कहती है कि मैं घर की बड़ी हूं और तुम्हें मेरे निर्देशों का पालन करना ही होगा।

वहीं ये रिश्ता… में फिलहाल कायरव के मन में कार्तिक के लिए जहर इतना ज्यादा घुल गया है कि वो अपनी मम्मी नायरा से हमेशा के लिए वापस गोवा चलने के लिए कहता है। अब देखना होगा कि नायरा क्या फैसला करती है एक तरफ जहां सुहासिनी जहां नायरा को वापस घर चलने के लिए कह रही है वहीं दूसरी तरफ कायरव नक्ष को गोवा का टिकट बुक करने के लिए कहता है।

Live Blog

14:25 (IST)05 Nov 2019

deleting_message

14:25 (IST)05 Nov 2019

deleting_message

20:49 (IST)04 Nov 2019
कायरव होगा खुश..

कार्तिक कायरव और नायरा को गोवा जाने की आजादी दे देगा और बहुत रोएगा। कायरव को नायरा बताएगी कि हम गोवा जा रहे हैं। कायरव खुश हो जाएगा कि हम अब पापा से दूर जा रहे हैं।

20:49 (IST)04 Nov 2019
कायरव होगा खुश..

कार्तिक कायरव और नायरा को गोवा जाने की आजादी दे देगा और बहुत रोएगा। कायरव को नायरा बताएगी कि हम गोवा जा रहे हैं। कायरव खुश हो जाएगा कि हम अब पापा से दूर जा रहे हैं।

17:49 (IST)04 Nov 2019
कहानी में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट..

कायरव और नायरा दोनों ही गोयंका परिवार से विदा लेंगे और गोवा के लिए रवाना होंगे। ऐसे में कार्तिक बहुत मायूस हो जाएगा। कार्तिक अपने भारी दिल के साथ नायरा और कायरव को विदाकरेगा। लेकिन इस बीच एक बड़ा ट्विस्ट सामने आएगा।

16:53 (IST)04 Nov 2019
कायरव -नायरा जा रहे हैं गोवा वापस...

कायरव अपने पिता से बेहद नफरत करता है। लेकिन कायरव को उसका पिता यानी कार्तिक बहुत चाहता है। कायरव के मन में कार्तिक के लिए एक घटिया इमेज बन गईहै।जिसे नायरा तोड़ने की कईकोशिश कर चुकी है। लकिन हार कर अब नायरा कायरव को गोवा वापस ले जा रही है। 

14:53 (IST)04 Nov 2019
कायरव नहीं चाहता कार्तिक से बात करना

ये रिश्ता क्या कहलाता है में कायरव अपने पिता कार्तिक को देखना नहीं चाहता है। वह अपनी मां की सारी तकलीफों की वजह कार्तिक को ही मानता है। यही कारण है कि कायरव कार्तिक से बात नहीं करना चाहता है। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वह अपनी मां से गोवा चलने की बात करेगा क्योंकि उसे कार्तिक के साथ नहीं रहना है।

12:44 (IST)04 Nov 2019
दादी ने नायरा को ये दी हिदायत

कायरव के दिल में अपने पापा कार्तिक को लेकर फैली नफरत को देखते हुए दादी ने नायरा से कहती हैं कि तुम और कार्तिक इस गोयनका हाउस में पति पत्नी की तरह रहो जब तक कायरल के दिल से कार्तिक के प्रति नफरत खत्म नहीं हो जाती है।

09:37 (IST)04 Nov 2019
कायरव का एक्सीडेंट की घटना से सहमा कार्तिक

एक के बाद एक मुसीबत में कायरव पड़ता जा रहा है। कायरव का एक्सीडेंट होते-होते बचता है। कार्तिक अपनी जान पर खेलकर कायरव को हादसे से बचा तो लेता है लेकिन वह बेहोश हो जाता है। कार्तिक और नायरा मिलकर कायरव को हॉस्पिटल लेकर जाते हैं। इन सबकी वजह कार्तिक खुद को देता है।