Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 31 Oct Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कायरव ने तोड़ दिया है कार्तिक का दिल। पापा का दिल दुखा कर कायरव मम्मा नायरा की गोदी में जा छिपता है। ऐसे में नायरा और गोयंका परिवार देखता ही रह जाता है। कायरव का ऐसा रवैया देख कर पूरी फैमिली शॉक में है कि आखिर कायरव ने किया क्या और क्यों? दरअसल, कायरव ने अपने और अपने पापा के बर्थडे केक को खराब कर दिया। कायरव समझता है कि उसके पिता अच्छे इंसान नहीं हैं। वह उसकी मम्मा को हमेंशा रुलाते रहते हैं और कायरव को भी डांटते हैं। ऐसे में कायरव अब कार्तिक से कट्टी कर लेता है। कार्तिक जहां जहां उसके पीछे जाता है कायरव उसे इग्नोर करता है।
नायरा कार्तिक और कायरव को एक करने की कोशिशों में जुटी भी नजर आती है। फिर बारी आती है केक कटिंग की। जब नायरा कहती है कि चलों बेटू और पापा साथ में बर्थडे केक कट करेंगे। ऐसे में कायरव गुस्से में आ जाता है और केक को डिस्ट्रॉय कर देता है। ये देख कर सब वहां चौंक जाते हैं कि छोटे से बच्चे को इतना गुस्सा कैसे आ सकता है, जरूर कुछ हुआ है। ऐसे में कार्तिक नायरा और पूरा परिवार कायरवर से पूछने लगता है:-

Highlights
कार्तिक और नायरा के लाइफ में सबसे बड़ी मुसीबत जहां वेदिका ही थी वहीं जब कार्तिक वेदिका से खफा होता है तभी जाकर उसके और नायरा के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं।
कायरव का एक्सिडेंट हो गया है जिसके चलते उसकी जान खतरे में चली जाएगी हो सकता है कि कायरव इस घटना के बाद कोमा में चला जाए और फिर उसे दोबारा कभी होश न आए।
कायरव खुदको कमरे में बंद कर अकेला बैठकर उन लम्हों को याद करता है जब उसके पिता नायरा पर गुस्सा हुए थे। कायरव पुरानी बातों को याद करके कार्तिक से नफरत करने लगता है।
शो में नया ट्विस्ट आने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि एक तेज गति से आने वाले वाहन से कायरव का रोड एक्सीडेंट हो जाएगा। इसके बाद कार्तिक और नायरा दोनों कायरव को लेकर अस्पताल जाएंगे।
दशहरे के दौरान जब कायरव से गलती हो जाती है तो कार्तिक उसपर बहुत चिल्लाता है, जिसके बाद कायरव अपने पिता से और भी नाराज हो जाता है। हालांकि बाद में कार्तिक को इस बात का बुरा लगता है कि उसने कायरव को बहुत डांट दिया जिससे इस बात का पता चलता है कि कार्तिक के दिल में बेटे कायरव के लिए बहुत प्यार है।
कायरव अब अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। घरवाले भी पूछेंगे कि कार्तिक तुमने ऐसा क्या कर दिया जिस वजह से कायरव इतना अपसेट और डिस्टर्ब था। कार्तिक और नायरा के पास इस सवाल का जवाब नहीं होगा और उन्हें अपनी गलती का अहसास होगा।
अब इसके बाद कार्तिक और नायरा घबरा जाएंगे। वैसे ही वह कायरव को इतना प्रोटेक्ट करते हैं लेकिन यह अचानक क्या हो गया ये सोच कर वह हैरान रह जाते हैं। अब आगे क्या होगा? क्या कायरव की जान खतरे में है? कायरव ठीक होगा या नहीं? अगर हां तो क्या कार्तिक की छवि कायरव की नजर में दोबारा ठीक हो पाएगी? क्या नायरा कायरव को पापा कार्तिक के लिए मना पाएगी? यह देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में होने वाली है बड़ी ट्रैजेडी, कायरव का एक्सिडेंट...कायरव और कार्तिक के बीच मनमुटाव और बढ़ेगा तभी कायरव बर्थडे पार्टी से भाग जाएगा और सड़क पर दौड़ेगा। तभी हो जाएगा एक्सिडेंट।
कार्तिक और नायरा दोनों परेशान हैं कि कायरव को अचानक क्या हो गया कि कायरव का रवैया ही बदल गया। ऐसे में कायरव बताएगा कि वह अपने पिता के लिए क्या महसूस करता है। कायरव कार्तिक को कहेगा किवह उसे हेट करता है।
कार्तिक ने जोरों शोरों से कायरव और अपनी बर्थडे पार्टी के लिए मेहनत की वहीं कायरव ने सब कुछ खराब कर दिया। कायरव ने गुस्से में सारा केक खराब कर दियाऔर कहा कि उसे बर्थ डे नहीं मनाना। यह सुनप कर सब चौंक गए। इसके बाद कायरव नायरा के गले लग कर रोने लगा।
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़ा ट्विस्ट सामने आ चुका है। पहले कार्तिक और नायरा के बीच स्यापे थे। अब कार्तिक और कायरव के बीच चीजें बिगड़ गई हैं। नायरा कायरव के ऐसे बर्ताव से बहुत हैरान है। लेकिन अभी किसी को भी नहीं पता कि आखिर क्यों कायरव अपने पापा के साथ ऐसा कर रहा है। पिछले दिनों कार्तिक नायरा के बीच हुए लड़ाई झगड़े ने कायरव को काफी अफेक्ट किया जिसका इफेक्ट कायरव पर पड़ा।