Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 3 September Latest Update: स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस वक्त काफी बड़ा मोड़ आ गया है। शो में हाईवोल्टेज ड्रामे के साथ कायरा लव दिखाया जा रहा है। आज के एपिसोड में दिखाया जाना है कि कायरव को जब वंश बताएगा कि उसके मम्मी पापा ‘शादी वाले मम्मी पापा’ नहीं है, ऐसे में कायरव अपनी माता पिता की शादी की तस्वीरें ढूंढ निकालेगा। घर में सभी लोग ड्राइंगरूम में बैठे चाय पे चर्चा कर रहे होंगे। तभी ऊपर से कुछ तस्वीरें बरसने लगेंगी।
ये तस्वीरें कार्तिक और नायरा की शादी की होंगी। इधर, कार्तिक और नायरा पूरे घर में कायरव को ढूंढ रहे होते हैं। नायरा कार्तिक को बताती है कि वंश के साथ था कायरव अब कहीं नहीं मिल रहा। लेकिन उस वक्त कायरव उस पुराने कमरे में कार्तिक और नायरा की तस्वीरें ढूंढ रहा होता है।
अब जैसे ही कायरव सारी तस्वीरें उड़ाकर नीचे फेंकता है तो चिल्ला कर बोल पड़ता है- ‘देखों वंश मेरे मम्मी पापा की शादी की तस्वीरें, मेरे मम्मी पापा शादी वाले मम्मी पापा हैं।’ इसके बाद सब वंश को घूर कर देखते हैं कि उसने कायरव से ऐसा क्या कहा था। बादमें सभी के सामने सच्चाई आएगी।
https://www.instagram.com/p/B17iIhIBYkK/
इधर कार्तिक और नायरा भी हॉल में पहुंच जाएंगे। कायरव को ऐसा करते देख नायरा मुस्कुराएगी। लेकिन फिर कुछ सोच कर कायरव से कहेगी कि ऐसा नहीं करते बेटे। कार्तिक नायरा को साथ आते देख वेदिका फिर जल उठेगी। तो वहीं आने वाले एपिसोड में वंश की वजह से कुछ ऐसा होगा कि कहानी का रुख ही मुड़ जाएगा। पर कायरा डट कर उस मुसीबत का सामना करेंगे।
https://www.instagram.com/p/B17txk_hq9C/
ऐसे में अब आग क्या होगा? कायरव के मासूम सवाल और उसकी ये प्यारी हरकतें कार्तिक और नायरा को फिर करीब ला पाएंगी। कार्तिक नायरा के बीच से वेदिका नाम की दीवार खत्म हो पाएगी? ये जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम।