Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 29 Oct Preview Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है में कहानी बेहद संजीदा मोड़ पर है। शो में कार्तिक नायरा अपने रिश्ते को लेकर काफी हिचकिचा रहे हैं। लेकिन इन दोनों के बीच की डोर अब कायरव बन रहा है। शो में कायरव का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। कायरव अपने बर्थडे को नहीं मनाना चाहता था क्योंकि वह अपने पिता से खफा है। अब कायरव कार्तिक को गंदा समझता है, कार्तिक ने दशहरे के दिन कायरव को बुरी तरह से डांट दिया था जिस वजह से अब कायरव कार्तिक से कटता दिख रहा है।

इधर, कार्तिक अपने बेटे के बर्थडे में अपना ही बर्थडे भूल जाता है। वहीं पूरा गोयंका परिवार कायरव का जन्मदिन ही मनाने में लगा है। ऐसे में वह अपने किट्टू कोभी भूल जाते हैं। लेकिन नायरा नहीं भूलती। कायरव का जन्मदिन मनाने के बाद कार्तिक और बाकी लोग रिलैक्स करते हैं। तभी नायरा वहां आती है और किट्टू यानी कार्तिक को बर्थडे कौप पहनाती है। इसके बाद वह सबको याद दिलाती है कि आज कार्तिक का भी जन्मदिन है। ऐसे में सारे घरवाले कहते हैं अरे हां कायरव की खुशी में हम भूल ही गए कि हमारे किट्टू का जन्मदिन भी है। ऐसे में देखें कैसे मनाया गया कार्तिक का जन्मदिन:-

 

Live Blog

14:28 (IST)29 Oct 2019
कायरव और नायरा से मिल नहीं पाएगा कार्तिक..

शो में अभी वेदिका गायब है। ऐसे में कार्तिक और नायरा एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं। लेकिन वेदिका के आने के बाद कार्तिक और नायरा की दूरियां बढ़ने लगेंगी। हालांकि कायरव से कार्तिक मिलने आता रहेगा। पर कायरव तो अपने पापा से सख्त नाराज है। ऐसे में कार्तिक कायरव और नायरा से मिल नहीं पाएगा।

13:12 (IST)29 Oct 2019
नायरा नेसेलिब्रेट किया कार्तिक का बर्थडे..

नायरा को याद आता है कि आज कार्तिक का भी जन्मदिन है। ऐसे में वह पूरे गोयंका परिवार के सामने कार्तिक को बर्थडे कैप पहनाती है और कार्तिक का जन्मदिन सेलिब्रेट करवाती है। कार्तिक और नायरा इस बीच एक दूसरे के गले लगना चाहते हैं लेकिन लग नहीं पाते। 

12:06 (IST)29 Oct 2019
कायरव की हरकत से कार्तिक हर्ट..

वेदिका अभी शो से गायब है। लेकिन वेदिका का फंडा अभी तक समझ नहीं आया है कि कौन है वह शख्स जो वेदिका को टॉर्चर कर रहा है। कायरव को उसके पापा ने गले से लगाने के लिए कहा तो कायरव ने वो नहीं किया। फिर कार्तिक ने कायरव के लिए ब्रेड पकौड़ा बनाने के लिए कहा तो उसने खाने से मना कर दिया। केक काटने से मना करने पर कायरव ने केक भी खराब कर दिया। ऐसे में कार्तिक काफी हर्ट हुआ।  

12:00 (IST)29 Oct 2019
कार्तिक से कायरव का इंटरेक्शन कम, नायरा बनेगी बीच की डोर..

कार्तिक आने वाले एपिसोड में नरपा से इस बारे में बात करता दिखेगा कि आखिर कायरव को हो क्या गया है, पिछले कुछ दिनों से वह कार्तिक से ऐसा बर्ताव क्यों कर रहा है। इस पर नायरा कार्तिक को बताएगी कि कायरव को इतनी बुरी तरह से डांटने पर वह कार्तिक से सहम गया है और अब अपने पिता से इंटरएक्ट नहीं कर पा रहा है। अब ऐसे में नायरा इन दोनों के बीच की सूत्रधार बनेगी।

11:58 (IST)29 Oct 2019
कायरव के बर्ताव से चिंता में आया कार्तिक..

कार्तिक अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए काफी एक्साइटेड होता है। इस चक्कर में वह खुद का जन्मदिन भी भूल जाता है। कार्तिक और कायरव का जन्मदिन एक ही दिन आता है इस बारे में जब नायरा ने उसे बताया था तो कार्तिक खुशी से फूला नहीं समा रहा था। लेकिन कायरव का रवैया अचानक अपने पिता की तरफ बदल गया है। इससे कार्तिक काफी उदास है।