Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 28 October Written Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त कापी इंट्रस्टिंग टर्न आ गया है। शो में कार्तिक ने पिछले दिनों बेटे कायरव को बुरी तरह से डांट दिया था। अब कायरव अपने पिता को बुरा आदमी समझ रहा है। ऐसे में कायरव ने पापा कार्तिक से दूरियां बनाना शुरू कर दिया है। कार्तिक अभी इस बात से अंजान है। मम्मा नायरा के साथ नानी के घर परअब कायरव बीमार पड़ गया है। दूसरी तरफ कार्तिक कायरव की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहा है। लेकिन कायरव है कि आने को तैयार ही नहीं है।

नायरा को अब कायरव की बात धीरे-धीरे समझ आ रही है कि कायरव को अचानक क्या हो गया। कायरव अपने पिता से दूरियां बना रहा है। आने वाले एपिसोड में अब कायरव गोयंका हाउस जाने से मना कर देगा। अपने पापा के साथ कायरव रहने की जिद  किया करता था। लेकिन अचानक से दूरी बनाने पर कार्तिक कायरव के ऐसे बर्ताव से हैरान होगा। तब नायरा उसे समझाएगी कि कायरव उससे नाराज क्यों है:-

Live Blog

Highlights

    16:08 (IST)28 Oct 2019
    एक तरफ कार्तिक और नायरा की जिंदगी में टर्न, तो दूसरी तरफ वेदिका की लाइफ में अंजान शख्स की एंट्री

    टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को दर्शक बड़े ही रोमांच के साथ देख रहे हैं। एक तरफ कार्तिक और नायरा की जिंदगी में टर्न तो दूसरी तरफ वेदिका की लाइफ में अंजान शख्स की एंट्री। ये टर्न और सस्पेंस भरा ड्रामा फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

    15:17 (IST)28 Oct 2019
    केक डिस्ट्रॉय कर देगा कायरव, मायूस हो जाएगा कार्तिक..

    शो में आज काफी घमासान होने वाला है। एक तरफ कार्तिक कायरव के लिए बर्थडे प्लानिंग कर रहा है। इधर कायरव की मां उसे जबरन कार्तिक के घर ले जाएगी। लेकिन कायरव बहुत नारादज होगा। जब केक काटने की बारी आएगी तो वह सारा केक खराब कर देगा।

    13:55 (IST)28 Oct 2019
    वेदिका को परेशान करने वाला कौन है?

    कार्तिक और नायरा के मन में है कि वह दोनों एक बार फिर से एक हो जाएं लेकिन हालात उनके साथ नहीं है। इधर वेदिका अपनी उलझनों में ही उल्झी हुई है। वेदिका को परेशान करने वाला कौन है अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

    12:56 (IST)28 Oct 2019
    Yeh Rishta Kya Kahlata Hai: कार्तिक के लिए कायरव के मन में बैठा डर

    शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कायरव अपने पिता से दूर हो रहा है। वजह है - दशहरे के दिन कार्तिक कायरव पर बुरी तरह से चिल्ला देता है जिससे कायरव हर्ट हो जाता है। अब कायरव तो कार्तिक की जान है, उसे कुछ भी हो जाए वह कैसे बर्दाश्त कर सकता है। ऐसे में वह अपने इमोशन संभाल नहीं पाता और छोसे से कायरव पर फूट पड़ता है। नायरा बाद में सिचुएशन को कंट्रोल करती है। लेकिन अब कार्तिक के लिए कायरव के मन में डर बैठ गया है।