Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 26 Sept 2019 Latest Update: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त बेहद दिलचस्प मोड़ सामने आ चुका है। कार्तिक वेदिका और नायरा के बीच फंस गया है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक वेदिका पर झल्लाता नजर आएगा। अचानक उस पर गुस्सा हो जाएगा, वेदिका ये देख कर बहुत दुखी होगी। कार्तिक खुद को कायरव से मिलने से रोक नहीं पा रहा। पिछले एपिसोड में भी वह कायरव से मिलने के लिए देर रात चोरी छिपे मिलने चला गया था। वेदिका ने समझा की कार्तिक नायरा से मिलने गया है। ऐसे में उसने कार्तिक के फोन में फोन किया। कार्तिक का फोन जमीन पर पड़ा था। जिसे नायरा ने जब पकड़ा तभी वेदिका का फोन आ गया।
वेदिका का फोन देख कर नायरा ने फोन उठाया तो वेदिका चौंक गई। इसके बाद उसने नायरा की आवाज सुन कर फोन काट दिया। इसके बाद गुस्से में लाल पीली होकर वेदिका ने दादी को फोन घुमा दिया। वेदिका इसके बाद परेशान होकर दादी से कहती है कि ऐसा क्यों हो रहा है। तब दादी उसे दिलासा देती है कि ऐसा कुछ नहीं है जैसा वह समझ रही है। लेकिन वेदिका दादी की एक नहीं सुनती। वह कहती है कि दिल तो आपकी बात सुनने को कह रहा है, लेकिन आखों देखा यकीन नहीं हो रहा। वेदिका इस बीच दादी की बात को काटते हुए उनका अपमान करती है। अब आने वाले एपिसोड में जब कायरव से मिलकर कार्तिक वापस गोयंका हाउस जाएगा तो क्या होगा? कार्तिक के पिता को जब इस बारे में खबर हुई तो वह काफी नाराज दिखाई दिए क्या करेंगे अब वह कार्तिक के साथ? वेदिका कार्तिक से क्या कहेगी? ये जानना बेहद दिलचस्प होगा:-
शो में दिखेगी कार्तिक कायरव और नायरा की मस्ती..
कार्तिक को हुआ अहसास, नहीं रह सकता नायरा और कायरव के बगैर..
कायरव की जिद से करीब आ रहे नायरा और कार्तिक
वेदिका कार्तिक नायरा को अलग कराना चाह रही थी। लेकिन एक हकीकत ने वेदिका की आंखें खोल दी। कार्तिक नायरा का तलाक नहीं हुआ है इस बारे में जानकर वेदिका शॉक में आ गई है।
बिना बताए आधी रात में कायरव से मिलने आया कार्तिक, नायरा ने ऐसे लगाई क्लास
कार्तिक और नायरा को ऐसे प्यार से बांध रहा कायरव
कार्तिक वेदिका की शादीशुदा जिंदगी चलने का नाम नहीं ले रही। चलेगी भी कैसे कार्तिक के मन में नायरा जो है। शो में इस वक्त काफी टर्न्स और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। परेशान वेदिका ने नायरा को गोयंका परिवार से अलग कर दिया है। साथ ही अब कायरव को भी वह पिता कार्तिक से दूर करने में सफल हुई है। लेकिन अभी भी कार्तिक वेदिका की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। इस एपिसोड को देख कर फैंस खूब मजे ले रहे हैं।
कार्तिक और नायरा को फिर से साथ देखना चाहते फैंस, वेदिका का के लिए ऐसा कह रहे कायरा लवर्स..
शो में वेदिका की एंट्री से फैंस खुश नहीं हैं। ऐसे में लगातार इस ट्रैक को बदलने की गुजारिश की जा रही है। फैंस मेकर्स को लगातार कह रहे हैं कि 'कार्तिक नायरा को साथ लाओ नहीं तो देखना बंद कर देंगे सीरियस।'
ये रिश्ता क्या कहलाता है देखने वालों के मन में ये बड़ा सवाल है कि आखिर किसका होगा कार्तिक? वेदिका या फिर नायरा? कार्तिक लगातार पिस रहा है। वह अपने बेटे कायरव के साथ रहनपा चाहता है। लेकिन वेदिका को ये बात पसंद नहीं आ रही है। अब आने वाले एपिसोड में ये भी दिखाया जा सकता है कि वेदिका कार्तिक पर बिफर पड़ेगी। अपना सारा गुस्सा कार्तिक पर बरसाते हुए वह अपना असली रूप दिखाएगी। ऐसे में कार्तिक औऱ परेशान हो जाएगा।
देखें कायरव और नायरा के बगैर कैसी हालचत हुई कार्तिक की...
कैसे खुली कार्तिक की पोल यहां, देखें...
वेदिका और कुछ नहीं कर सकती ऐसे में उसने नायरा के मायके में फोन घुमाया और इसके बाद दादी को काफी कुछ कहा। दादी ने वेदिका को समझाया कि वह उनपर विश्वास करे। जैसा वह सोच रही है ऐसा कुछ नहीं है ऐसे में देखें वेदिका का रिएक्शन...
शो में वेदिका काफी इंसिक्योर नजर आ रही है। ऐसे में अब वह कार्तिक की हरकतों पर नजरें रखे हुए है। ऐसे में कार्तिक रात के समय में घर से क्या गायब हुआ, बवाल मच गया। वेदिका को लगा कि कार्तिक अब भी नायरा से मिलने गया है। जबकि वह कायरव से मिलने जाता है। ऐसे में वेदिका बहुत नाराज हो जाती है।