Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 25 Sept 2019 Latest Update: कार्तिक वेदिका की शादी शुदा जिंदगी चलने का नाम नहीं ले रही। चलेगी भी कैसे कार्तिक के मन में नायरा जो है। शो में इस वक्त काफी टर्न्स और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। परेशान वेदिका ने नायरा को गोयंका परिवार से अलग कर दिया है। साथ ही अब कायरव को भी वह पिता कार्तिक से दूर करने में सफल हुई है। लेकिन अभी भी कार्तिक वेदिका की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।

आज के एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है। शो में वेदिका काफी परेशान नजर आएगी, क्योंकि कार्तिक से उसे अभी भी वह अटेंशन नहीं मिल रही है। दूसरी तरफ कार्तिक अपने बेटे के लिए परेशान है। ऐसे में वह घर से गायब है। वेदिका रात में जब अपने कमरे में आएगी तो देखेगी की AC ठीक करने के लिए टेकनीशियन आया होता है। वह जब पूछेगी कि ये कोई वक्त है क्या ये काम करने का सब सो रहे हैं।

ऐसे में वह व्यक्ति कहेगा कि कार्तिक बाहर गया है और वेदिका भी इस कमरे में नहीं आती। वेदिका को ये बात फिर लग जाएगी और वह गुस्से में कमरे से बाहर निकल आएगी। इधर, कार्तिक के माता पिता को भी पता चल जाएगा कि कार्तिक और वेदिका के बीच में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब कायरव को पाने के लिए कार्तिक एक बड़ा कदम उठाता भी नजर आएगा। जानिए शो में आगे और क्या क्या ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल सकते हैं:-

Live Blog

Highlights

    15:36 (IST)25 Sep 2019
    गुस्से में लाल पीली हो रही वेदिका ने नायरा के मायके में घुमाया फोन, दादी को सुना दी खरी खोटी

    गुस्से में लाल पीली हो रही वेदिका ने नायरा के मायके में घुमाया फोन, दादी को सुना दी खरी खोटी

    15:04 (IST)25 Sep 2019
    सब कुछ छोड़ छाड़ कर कायरव के साथ मायके आ पहुंची नायरा

    जानें क्या हुआ जब बेटे को लेकर मायके पहुंची नायरा..

    14:15 (IST)25 Sep 2019
    कायरव ने फोन कर क्या कहा कार्तिक से, जानिए...

    पापा को याद करता कायरव देखें वीडियो:-

    13:48 (IST)25 Sep 2019
    कायरव के एक फोन से दौड़ा चला जाएगा कार्तिक... फिर सड़ेगी वेदिका

    दरअसल, जब कायरव को अपने पिता की याद आएगी तब वह आधी रात में अपने पापा को फोनकरेगा। वह कार्तिक को फोन कर कहेगा कि 'पापा मुझे आपकी बहुत याद आ रही है. आप यहां आ जाओ'। ऐसे में कार्तिक ये सुन तक तुरंत वहां के लिए निकल पड़ेगा। जब वेदिका कार्तिक को ढूंढते हुए कमरे में आएगी, तो वह कार्तिक को वहां न पाकर बहुत हर्ट हो जाएगी।  

    13:02 (IST)25 Sep 2019
    12:59 (IST)25 Sep 2019
    कार्तिक नायरा को अलग करने में लगी वेदिका, मिशन ऐसे होंगे फेल..

    कार्तिक खुद को रोक नहीं पाएगा और आने वाले एपिसोड में कार्तिक नायरा के मायके में जाता दिखेगा। वेदिका इस बात से बेहद खफा हो जाएगी। वेदिका ने कार्तिक को नायरा से दूर करने की खूब कोशिशें कीं लेकिन वह असफल होती दिखाई देगी। लेकिन उसकी कोशिशें जारी रहेंगी।

    12:46 (IST)25 Sep 2019
    कायरव को आ रही पापा कार्तिक की याद..

    इसके बाद वेदिका को तगड़ा झटका लगेगा क्योंकि वह देखेगी कि नायरा और कायरव उसकी लाइफ में फिर से वापस आ रहे हैं। कार्तिक का दिल कायरव के पास है। ऐसे में वह रात के अंधेरे में भी कायरव को देखने जा पहुंचेगा। वहीं कायरव को भी नींद नहीं आएगी वह अपनी मां से कहता फिरेगा कि उसे पापा की याद आ रही है। 

    12:07 (IST)25 Sep 2019
    वेदिका को राहत की सांस, लेकिन कुछ होने को है बाकी...

    आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब कायरव अपनी नानी के घर चला जाएगा तो उसका पहले वहां मन नहीं लगेगा। इधर कार्तिक भी सारी रात परेशान रहेगा। दोनों बाप बेटे एक दूसरे के लिए तड़पते नजर आएंगे। एक तरफ वेदिका इस बात से राहत की सांस ले रही होगी लेकिन वह इस बात से अंजान है कि कार्तिक आने वाले वक्त में कायरव के बगैर नहीं रह पाएगा।

    11:44 (IST)25 Sep 2019
    शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

    शो में वेदिका कार्तिक और नायरा की नजदीकियों से परेशान होने लगी थी। वेदिका अंदर ही अंदर जलने लगी थी। तो वहीं कार्तिक अपना सारा समय कायरव को ही दे रहा था। ऐसे में वेदिका और कार्तिक की शादी में काफी मुश्किलें आ रही थीं। आने वाले एपिसोड में अब बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। 

    11:03 (IST)25 Sep 2019
    शो में आने वाला है नया ट्विस्ट, कार्तिक को अपनी ओर खींचेगा नायरा कायरव का प्यार

    शो में आने वाला है नया ट्विस्ट, कार्तिक को अपनी ओर खींचेगा नायरा कायरव का प्यार- वेदिका बेशक नायरा को गोयंका परिवार से अलग करने में सफल हुई हो लेकिन कार्तिक के दिल से नहीं निकलवा पा रही:-