Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 25 Nov 2019, Upcoming Episode: टीवी के सबसे ज्यादा पॉपुलर शो में से एक ये रिश्ता… में जबसे कार्तिक और नायरा की लाइफ में वेदिका की एन्ट्री हुई है तबसे फैंस को कहानी में काफी टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता… के आज के एपिसोड में गोयनका परिवार फुल-ऑन पार्टी मूड में नजर आएगा। इस दौरान वेदिका का एक्स अक्षत घर में चल रही हैलोवीन पार्टी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करता हुआ नजर आएगा। हैलोवीन पार्टी का फायदा उठाते हुए अक्षत और उसके गुर्गे भूत के लिबाज में गोयनका हाउस में प्रवेश कर लेंगे। इस दौरान पार्टी में सब लोग इतना मस्त होते हैं कि किसी का भी ध्यान अक्षत पर नहीं जाता है। तभी पार्टी में जो होता है उसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता है।
दरअसल चलती पार्टी से मासूम कायरव गायब हो जाता है। घर के सभी लोग उसे ढूंढने की भरपूर कोशिश करते हुए नजर आते हैं लेकिन कायरव कहीं पर भी नहीं मिलता। ऐसे में अपने बच्चे के अचानक गायब हो जाने से नायरा को एहसास हो जाता है कि अब उसके साथ कोई बहुत बड़ी अनहोनी होने वाली है। वहीं वेदिक इन सब चीजों को देख रही होती है उसे लगता है कि हो न हो इसमें जरूर अक्षत का ही हाथ है। अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वेदिका घर में सभी को परेशान होता देख अक्षत की सच्चाई बताएगी या नहीं।
पूरा गोयनका परिवार कायरव के घर से गायब होने पर वेदिका पर शक करते हैं। क्योंकि वेदिका नायरा से काफी नफरत करती है। अब गोयनका परिवार कायरव की खोज में लगा है। आने वाले एपिसोड में वेदिका मुसीबत में पड़ने वाली है।
कार्तिक जहां नायरा से बेहद प्यार करता है वहीं वेदिका के आ जाने से कहीं न कहीं वो खुद को मुसीबत में घिरा पाता है। ऐसे में वो न तो वेदिका से कुछ कह सकता है और न ही खुलकर नायरा से अपने प्यार का इजहार कर सकता है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य के बीच एक औऱ अवॉर्ड टाइटल शेयर किया गया- बेस्ट शो का। दोनों शो को ही साल के बेस्ट एंटरटेनिंग शो का खिताब मिला।
इस साल की सुपरहिट टीवी जोड़ी: कार्तिक नायरा को टीवी सीरियल की सबसे बेस्ट जोड़ी का टाइटल मिला। इनके साथ कुंडली भाग्य के करण और प्रीता को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया दोनों के बीच में टाय रहा।
हाल ही में गोल्डन अवॉर्ड्स हुए जिसमें टीवी के कलाकारों को अवॉर्ड्स देकर सम्मानित किया गया। इस फंक्शन में ये रिश्ता क्या कहलाता है शो ने अपनी खास पहचानबनाई। YRKKH ने इस बार का बेस्ट शो बन कर दिखाया।
वेदिका का एक्स अक्षत अब अपनी हदें पार कर रहाहै। कार्तिक नायरा और पूरे परिवार की ये गलती थी कि उन्होंने अंजान व्यक्ति पर ट्रस्ट किया और अपने घर रहने के लिए जगह दी। इधर वह वेदिका को धमका रहा है औऱ पैसों की डिमांड कर रहा है। उधर डिमांड पूरा न होने पर अक्षत कायरव की जान को खतरे में डाल देता है।
शो में अब वेदिका ही कायरव की दुश्मन बन जाएगी? हालांकि वेदिका कायरव को बचाना चाहती है। लेकिन उसका एक्स बॉयफ्रेंड कायरव को सॉफ्टटारगेट बना चुका है। वेदिका उसे धमका चुकी है कि कायरव को कुछ हुआ तो वह उसे नहीं छोड़ेगी। फिर भी वह नहीं मानता और वेदिका से पैसे ऐंठने के लिए कायरव को किडनैप कर लेता है।
अब कायरव की जान को खतरा है। एक तो पहले ही कायरव हार्ट का पेशसेंट है ऊपर से उसे क्लोरोफॉम सुंघादिया गया है। कायरव की तबीयत भी बिगड़ सकती है। ऐसे में अगर देर हुईतो कुछ भी हो सकता है। क्या नायरा और कार्तिक इस मुसीबत से अपने बच्चे को बचा पाएंगे? कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
शो में कायरव घर से गायब हो गया है। वंश की बर्थडे पार्टी में सभी एंजॉय कर रहे होते हैं लेकिन वेदिका का एक्स बॉयफ्रेंड कायरव को गायब करने की चाल चल चुका है। अब ऐसे में पूरा घर कायरव को ढूंढने में लगा है। नायरा को अहसास होता है कि कुछ अनहोनी होने वाली है। कायरव वॉशरूम के लिए जाता है वहीं से उसे क्लोरोफॉम सुंघा दिया जाता है जिससे व ह बेहोश हो जाता है और उसे किडनैप करलिया जाता है।
कार्तिक और नायरा मासूम कायरव के गायब हो जाने के बाद काफी ज्यादा चिंतित हो जाएंगे लेकिन बाद में उन्हें उनका बेटा कायरव सही सलामत मिल जाएगा। इस दौरान कायरव की आंखों में कार्तिक के लिए प्यार देखने को मिलेगा।
गोयनका हाउस में अक्षत ने एन्ट्री ले तो ली है लेकिन कायरव के गायब होने के बाद उसका घर से निकलना काफी मुश्किल है। ऐसे में उसका पकड़ा जाना तय है जिसके बाद वेदिक की भी पोल खुल सकती है।
अभी कुछ दिनों पहले ही ये रिश्ता... के मेकर्स ने इस बात की पुष्टि की थी कि कोई भी कलाकार शो से बड़ा नहीं है और अगर उन्हें शो के लिए किसी भी किरदार को बदलना पड़ा तो वो इससे पीछे नही हटेंगे।
कार्तिक, नायरा से बेहद प्यार करता है लेकिन वेदिका के आ जाने के चलते कहीं न कहीं वो खुदको मुसीबत में घिरा पाता है। ऐसे में वो न तो वेदिका से कुछ कह सकता है और न ही खुलकर नायरा से अपने प्यार का इजहार कर सकता है।
वेदिका को जब भी फैंस कार्तिक नायरा के बीच देखते हैं फैंस के कमेंट्स निगेटिव होजाते हैं । कायरा फैंस वेदिका को बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। वेदिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नायरा के लिए कहती हैं कि 'हां नायरा आपको जाना होगा। ' इसको लेकर फैंस वेदिका को देख कर बहुत चिढ़ रहे हैं।
कायरव घर से गायब है और ये बात तो पूरा गोयनका परिवार जानता है कि इस वक्त कायरव से अगर कोई सबसे ज्यादा नफरत करता है तो वो है वेदिका। ऐसे में वेदिका को कार्तिक के मुश्किल सवालों का जवाब देना पड़ सकता है।
मासूम कायरव पार्टी से गायब हो गया है। नायरा कुछ भी बरदाश्त कर सकती है लेकिन बेटे कायरव पर अगर आंच भी आए तो ये बात नायरा कभी भी सहन नहीं कर सकती। ऐसे में अगर कायरव के गुम होने में वेदिका का हाथ हुआ तो फिर उसकी शामत आना तय है।