Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 24 Oct Written Episode Update: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब बड़ा ट्विस्ट सामने आने वाला है। दर्शक शो को बड़े ही रोमांच के साथ देख रहे हैं। एक तरफ कार्तिक नायरा और कायरव की जिंदगी में टर्न तो दूसरी तरफ वेदिका की लाइफ में अंजान शख्स की एंट्री। ये टर्न और सस्पेंस भरा ड्रामा फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। शो में कार्तिक और नायरा अपने बच्चे कायरव को प्रोटेक्ट करने के लिए हर कोशिश करते दिखते हैं लेकिन कायरव की जान को खतरा हो ही जाता है। शो में दिखाया गया कि कायरव दशहरे पर जलते रावण के पुतले के पीछे छिप जाता है। अब ऐसे में रावण का पुतला गिरने वाला होता है तभी उसे कार्तिक नायरा बचा लेते हैं।
इतनी बड़ी मुसीबत गोयंका परिवार पर टूटने से बच गई। लेकिन गोयंका परिवार की बहू वेदिका के साथ कुछ अलग ही घट रहा है। अंधेरों में भटकती वेदिका को अंजान शख्स बहुत डरा रहा है। इस शख्स से वेदिका का क्या संबंध है अभी ये तो क्लियर नहीं हुआ है लेकिन वह उसे वेदू कहकर पुकारता है। वेदिका एक अकेले रास्ते में डरते हुए जाती है तभी फिर वह शख्स रास्ते में वेदिका का पीछा करता है।
वेदिका को जिसने परेशान करके रखा हुआ है, उसके बारे में कोई नहीं जानता कि वह कौन है कहां से आया है और वेदिका से उसका क्या संबंध है। ऐसे में नायरा और कार्तिक उस आदमी का पता लगा पाएंगे? क्या वेदिका अपना हाल कार्तिक से शेयर करेगी?
शो में दिखाया गया था कि जब रावण जलाने के लिए गोयंका परिवार नायरा के घर आता है तो नायरा की नजरें वेदिका को ढूंढती हैं। लेकिन वेदिका उसे नहीं दिखती। तो क्या नायरा को वेदिका पर शक हो गया है?
वेदिका इस बीच एक ऐसा कदम उठा सकती है जो कि गोयंका परिवार की समझ के परे होगा ऐसे में कार्तिक वेदिका से बहुत खफा हो जाएगा। ऐसे में नायरा से कार्तिक की नजदीकियां बढ़ सकती हैं।
वेदिका काफी घबराई हुई है। उसे समझ नहीं आ रहा कि वह किसको अपने दिल का हाल बताए। कहीं कोई उसे गलत न समझ ले। वेदिका को इसी बात का डर सता रहा है।
इधर, कार्तिक और नायरा से अलग वेदिका परेशानी में है। वेदिका ने अभी तक अपनी परेशानी किसी को भी नहीं बताई है कि कोई शख्स लंबे वक्त से उसका पीछा कर रहा है। वह आदमी उसे वेदू कह कर पुकरा है जैसे कोई पुराना आशिक हो। तो क्या वेदिका का एक्स बॉयफ्रेंड उसकी लाइफ में फिर वापिस आने की कोशिश में है?
कायरव के मन में है कि उसके मम्मी पापा के बीच कुछ गलत हो रहा है। इससे वो परेशान है। कायरव समझता है कि उसकी मम्मी नायरा उसे उसके पापा से दूर गोवा ले जाएगी। अब कायरव अपने मन की बात जब वंश से शेयर करता है, तो वंश उसे आइडिया दे देगा कि वह राणव के पीछे जाकर छिप जाए। कायरव भी ऐसा करेगा। इसके बाद रावण को जलाने की तैयारी की जाएगी। कायरव रावण के पीछे खड़ा होता है और रावण पर आग लग जाती है। रावण के नीचे से नायरा को कायरव के पांव दिख जाते हैं औऱ वह समझ जाती है कि कायरव की जान को खतरा है।
कार्तिक नायरा की जिंदगी में एक के बाद एक कई सारी मुसीबतें सामने आ रही हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि कायरव के सिर पर बड़ी मुसीबत आई चुकी है। शो में मनायी गई महादशमी। ऐसे में दशहरे की तैयारी की जा रही थी। जिसमें रावण जलाया गया। अब कायरव और वंश छोटे छोटे राम लक्ष्मण बने दिखाई दिए। तो वहीं कार्तिक नायरा इस दशमी पर अपने अंदर के रावण को खत्म करने की बात करते नजर आए।