Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 22 Oct,Written Episode Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा के मिलने के बाद कहानी अब खुशनुमा हो गई है। फैंस इसके हर एपिसोड को एन्जॉय कर रहे हैं। जैसा कि कायरव की कस्टडी को लेकर केस वापस ले लिया गया और अब कार्तिक और नायरा के बीच के सारे गिले-शिकवे भी दूर हो चुके हैं। एपिसोड में देखने को मिला कि कार्तिक और नायरा एक दूसरे को हग करते हैं। काफी लंबे समय से दूर रहे जब वे एक दूसरे से गले मिलते है तो उनको अपनी पुरानी बातें याद आने लगती हैं और दोनों फ्लैश बैक में चले जाते हैं।
वहीं कायरव अब बड़ी मुसीबत में फंस जाता है। वह खेलते खेलते घर की आलमारी में खुद को लॉक कर देता है जिससे उसका दम घुटने लगता है। बंद आलमारी में कायरव कार्तिक को लेकर ये भी कहता नजर आता है कि पापा आप सबको इतना प्यार करते हो फिर मम्मा से क्यों झगड़ते हो। यह बात बोल कायरव रोने लगता है। जब कार्तिक नायरा कायरव के बर्थडे की बात करते हैं तो उनको उसकी याद आती है और वो उसके ढूंढते हैं।
शो में वेदिका के पति की एन्ट्री से कहानी में नया मोड़ आएगा और कार्तिक और नायरा के बीच नजदीकियां बढ़ेगी हो सकता है कि जल्द ही शो में एक बार फिर कार्तिक और नायरा की शादी देखने को मिले।
वेदिका अपने पति को छोड़कर चली आई थी। वेदिका का पति उसे टॉर्चर करता था। वेदिका ने कार्तिक और गोयनका परिवार को धोखे में रखा और उन्हें अपने पहली शादी के बारे में कुछ नहीं बताया।
कायरव को ऐसा लग रहा है कि उसके पापा कार्तिक उसकी मम्मी को परेशान कर रहे हैं जिसके चलते दिनों दिन उसके दिल में कार्तिक के लिए जहर घुलता जा रहा है।
कार्तिक फिर अपनी गलतियों की तरफ ध्यान ले जाएगा और कहता नजर आएगा कि वह भी कितना पागल है जो इतने समय से साथ रहने के बाद भी उसे कायरव के बर्थडे के बारे में पता नहीं है। इस बीच नायरा टोकती है कि समय ही कब मिला जिसपर कार्तिक फिर कहेगा नहीं मेडिकल रिपोर्ट में कहीं तो उसका बर्थडेट लिखा होगा।