Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 22 Nov Preview Episode: वेदिका घर वापस आ गई है लेकिन उसके साथ उसके अतीत के रूप में अक्षत भी आया है। अब तक गोयनका हाउस में किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि वो वेदिका का पूर्व पति भी है। ये रिश्ता के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षत घर में चल रही पार्टी का फायदा उठाने की कोशिश करता है। दरअसल घर में कायरव ने वंश के जन्मदिन के मौके पर पार्टी प्लान किया हुआ है। कायरव परिवार के साथ पार्टी की योजना शेयर करने का फैसला करता है, और घरवाले उससे सहमत हो जाते हैं।
वहीं वेदिका का पूर्व पति इस मौके का पूरा फायदा उठाने की भरपूर कोशिश करता है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो अपने प्लान में कामयाब हो पाता है या नहीं वहीं ये रिश्ता…में वेदिका पिछले दिनों किसी को भी बिना बताए कहीं गायह हो गई थी। वेदिका ने सिर्फ एक चिट छोड़ा था कि वह अमेरिका जा रही है। लेकिन वह उदयपुर के एक होटल में थी। नायरा को इस बारे में पता चल चुका है जिसके बाद कहानी में नया मोड़ आ गया है।
Highlights
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक हैलोवीन पार्टी के लिए शहनशाह के अवतार में नजर आता है। कार्तिक ने बच्चों की खुशी के लिए वंश को सरप्राइज देने के लिए ये लुक रखा है।
वेदिका को जब भी फैंस कार्तिक नायरा के बीच देखते हैं फैंस के कमेंट्स निगेटिव होजाते हैं । कायरा फैंस वेदिका को बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। वेदिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नायरा के लिए कहती हैं कि 'हां नायरा आपको जाना होगा। ' इसको लेकर फैंस वेदिका को देख कर बहुत चिढ़ रहे हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही ये रिश्ता... के मेकर्स ने इस बात की पुष्टि की थी कि कोई भी कलाकार शो से बड़ा नहीं है और अगर उन्हें शो के लिए किसी भी किरदार को बदलना पड़ा तो वो इससे पीछे नही हटेंगे।
कार्तिक की लाइफ में जबसे नायरा और कायरव की एन्ट्री हुई है तभी से वेदिका को परेशानी है। ऐसे में जब कार्तिक नायरा के करीब होता जा रहा है तो इस बात से वेदिका काफी परेशान है और उसने मन ही मन नायरा को बरबाद करने की ठान ली है।
वेदिका का पूर्व पति पार्टी के दौरान गोंयका हाउस में एन्ट्री करने की पूरी कोशिश कर रहा है। ऐसे में उसको कायरव देख लेगा जिसके बाद अक्षत कायरव को नुकसान पहुंचा सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अक्षत की वजह से कायरव की जान मुसीबत में आ जाएगी।
कार्तिक, नायरा से बेहद प्यार करता है लेकिन वेदिका के आ जाने के चलते कहीं न कहीं वो खुदको मुसीबत में घिरा पाता है। ऐसे में वो न तो वेदिका से कुछ कह सकता है और न ही खुलकर नायरा से अपने प्यार का इजहार कर सकता है।
वेदिका कहीं न कहीं अपने ही जाल में फसती हुई नजर आ रही है। घर में पार्टी के दौरान वेदिका से गलती होगी और नायरा को उसपर शक हो जाएगा। नायरा शक के आधार पर वेदिका के कमरे की तलाशी लेगी और वहां से उसे उसके खिलाफ जरूरी सबूत मिल सकता है।
शो में वेदिका जब सबके सामने आई तो आते ही दौड़कर कार्तिक के गले लग गई औऱ कहने लगी कि उसकी गलती है उसे सब कुछ बता देना चाहिए था पहलेही। ज्ञात हो, शो में दिखाया गया था कि वेदिका कार्तिक से काफी वक्त से छिपा रहीथी कि कोई उसका पीछा कर रहा है। डर के मारे वह किसी अंजान जगह पर जाकर छिप गई। जिसके बाद वहां उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इधर जब वेदिका की सहेली को पता चला कि वेदिका गायब है तो वह गोयंका फैमिली में पुलिस लेकर पहुंच गई। इसबीच उसने गोयंका फैमिली का नाम खूब उछाला।
इस चक्कर में कार्तिक नायरा की गोयंका परिवार सहित दिवाली खराब हो गई है। घर में वंश और कायरव से सच छिपाया जा रहा है। वहीं कायरव अपने माता पिता के बारे में लगातार पूछ रहाहै कि वह कहां हैं और घर में पुलिस क्यों आई थी। अब आने वाले एपिसोड में वेदिका कायरव के लिए निगेटिव दिखाई जा सकती है।