Yeh Rishta Kya Kehlata Hai  : शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में वेदिका काफी दिनों से गायब थी। अचानक वह मिल गई और कार्तिक के गले जा लगी। लेकिन इन सबके पीछ कुछ है जो वेदिका छिपा रही है। तो क्या गोयंका फैमिली और कार्तिक नायरा  को वेदिका धोखा दे रही है? जी हां, फैंस अब इस शो में वेदिका को लेकर ऐसा संदेह जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर वेदिका को लेकर कहा जा रहा है कि कहानी में वेदिका का कोई सच पहले था जिसे उसने गोयंका फैमिली से छिपाया है। इसलिए वह परेशान है क्योंकि उसका अतीत उसके सामने आ खड़ा हुआ है।

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वेदिका जब कार्तिक और नायरा के पास जा पहुंचेगी। तो पुलिस अपनेआप कार्तिक को छोड़ देगी। ऐसे में घरवाले राहत की सांस लेते दिखेंगे। लेकिन अचानक एक नए शख्स की एंट्री होगी,जिसे देख कर वेदिका के चेहरे का रंग उड़ने लगेगा। यहां नायरा इस बात को नोटिस कर लेगी। अकेले में वह वेदिका से इसबारे में बात करने की कोशिश करेगी औऱ उस व्यक्ति के बारे में पूछना चाहेगी तो वेदिका टालमटोल करती दिखेगी और अपने अंदर राज छिपाती नजर आएगी। आने वाले दिनों में ये सीरियल औऱ भी ज्यादा इंट्रस्टिंग होने वाला है

Live Blog

18:51 (IST)20 Nov 2019
कार्तिक और नायरा का मिलन तय

इस बार वेदिका चाहे कितनी भी कोशिशें कर ले लेकिन नायरा और कार्तिक के अटूट प्यार को तोड़ पाना उसके लिए इतना आसान नहीं होगा।

18:02 (IST)20 Nov 2019
कायरव को है नायरा की चिंता

नायरा को मुसीबत में पड़ा देख सबसे ज्यादा परेशान उसका बेटा कायरव ही होगा। कायरव को ये आभास है कि उसकी मां पर कोई न कोई मुसीबत जरूर आने वाली है ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नायरा के परेशान होने से कायरव पर क्या असर पड़ेगा।

15:33 (IST)20 Nov 2019
नायरा को हुआ आभास वेदिका को कोई कर रहा है परेशान..

अब नायरा का अगला स्टेप क्या होगा। नायरा ने कार्तिक को तो बचा लिए । लेकिन उसे समझ आ रहा है कि वेदिका को भी कोई परेशानी है जो अंदर ही अंदर उसे खाए जारही है। 

14:31 (IST)20 Nov 2019
अंजान शख्स को देख वेदिका के उड़ेंगे होश, नायरा को लगेगा दाल में है कुछ काला..

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वेदिका जब कार्तिक और नायरा के पास जा पहुंचेगी। तो पुलिस अपनेआप कार्तिक को छोड़ देगी। ऐसे में घरवाले राहत की सांस लेते दिखेंगे। लेकिन अचानक एक नए शख्स की एंट्री होगी,जिसे देख कर वेदिका के चेहरे का रंग उड़ने लगेगा।

13:18 (IST)20 Nov 2019
गिल्ट में वेदिका..

तो क्या वेदिका गोयंका परिवार को धोखा दे रही है। क्या उसका कोई ऐसा अतीत है जिसे वेदिका ने कार्तिक को नहीं बताया था? उस वक्त भी वेदिका गिल्ट थी जब वह कार्तिक के गले लगी औऱ बोली कि उसे पहले ही सब कुछ बता देना चाहिए था।

12:49 (IST)20 Nov 2019
वेदिका को देख कर नायरा को हुआ अजीब अहसास, पकड़ी चोरी?

नायरा को अहसास हो चुका है दाल में कुछ तो गड़बड़ है । जब नायरा ने वेदिका को बताया कि उसकी मदद एक अन्य शख्स ने की है ऐसे में वेदिका की सूरत बदल जाती है औऱ वह घबरा जाती है। दरअसल, यह वही शख्स होता है जो वेदिका को धमका रहा है। 

12:03 (IST)20 Nov 2019
कायरव के लिए निगेटिव होगी सौतेली मां?

इस चक्कर में कार्तिक नायरा की गोयंका परिवार सहित दिवाली खराब हो गई है। घर में वंश और कायरव से सच छिपाया जा रहा है। वहीं कायरव अपने माता पिता के बारे में लगातार पूछ रहाहै कि वह कहां हैं और घर में पुलिस क्यों आई थी। अब आने वाले एपिसोड में वेदिका कायरव के लिए निगेटिव दिखाई जा सकती है।

11:00 (IST)20 Nov 2019
सता रहा इस बात का गिल्ट, कार्तिक से क्या छिपा रही वेदिका..

वेदिका के पीछे एक पागल आशिक काफी समय से पड़ा है। वह अपनी बाइक पर कब से उसके आगे पीछे चक्कर लगा रहा था। इस बारे में वेदिका ने कार्तिक को नहीं बताया। वेदिका को इस बात का गिल्ट है। 

10:17 (IST)20 Nov 2019
ये रिश्ता क्या कहलाता है: क्या वेदिका की दोस्त करा रही है ये सब?

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वेदिका जब कार्तिक और नायरा के पास जा पहुंचेगी। तो पुलिस अपने आप कार्तिक को छोड़ देगी। ऐसे में घरवाले राहत की सांस लेते दिखेंगे। इसबीच अब वेदिका की दोस्त सवालों के घेरे में आ जाएगी। क्या वेदिका की दोस्त का इन सब में बड़ा हाथ है?

09:40 (IST)20 Nov 2019
YRKKH: वेदिका की दोस्त ने किया गोयंका फैमिली को बदनाम

शो में वेदिका जब सबके सामने आई तो आते ही दौड़कर कार्तिक के गले लग गई औऱ कहने लगी कि उसकी गलती है उसे सब कुछ बता देना चाहिए था पहलेही। ज्ञात हो, शो में दिखाया गया था कि वेदिका कार्तिक से काफी वक्त से छिपा रहीथी कि कोई उसका पीछा कर रहा है। डर के मारे वह किसी अंजान जगह पर जाकर छिप गई। जिसके बाद वहां उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इधर जब वेदिका की सहेली को पता चला कि वेदिका गायब है तो वह गोयंका फैमिली में पुलिस लेकर पहुंच गई। इसबीच उसने गोयंका फैमिली का नाम खूब उछाला। 

09:20 (IST)20 Nov 2019
YRKKH: दादी ने कायरव को सुनाए नायरा की बहादुरी के किस्से

शो में दिखाया गया था कि वेदिका की डॉक्टर दोस्त ने कार्तिक नायरा को खूब परेशान किया और तो और कार्तिक को जेल की हवा भी खिला दी। लेकिन नायरा ने कार्तिक की मदद की और उसे जेल से छुड़ाने में कामयाब रही। गोयंका परिवार को भी नायरा पर भरोसा है कि वह जो भी करेगी वह सही करेगी। इतना ही नहीं कायरव जब पूछता है कि इसके मां बाप कहा हैं ऐसे में दादी कहती है कि बेटा मम्मी पापा काम से गए हैं इसके बाद दादी कायरव को नायरा की बहादुरी के किस्से भी सुनाती है। 

08:53 (IST)20 Nov 2019
क्या Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से हो रही है वेदिका की विदाई?

शो YRKKH में अब जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। कुछ फैंस अंदाजेलगा रहे हैं कि अब शो सेस वेदिका की विदाई होने वाली है। क्योंकि जैसा कहानी में दिखाया जा रहा है कि वेदिका को कार्तिक नायरा की जिंदगी से वापस जाना पड़ सकता है। हो सकता है वेदिका की सच्चाई सामने आने के बाद कार्तिक वेदिका को छोड़ दे। वेदिका को लेकर खबरें हैं कि एक्ट्रेस आने वाले दिनों में आयुष्मानखुराना की फिल्म में काम करती देखी जा सकती हैं ऐसे में उन्होंने yrkkh को अलविदा कह दिया है। इस बारे में फिलहाल कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं है।