Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 18 Oct Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त मेलोड्रैमा चल रहा है। कार्तिक नायरा कोर्ट में हैं। एक दूसरे के सामने कटघरे में खड़े हैं। ऐसे में नयारा पर गलत गलत इल्जाम लग रहे हैं। तो वहीं कार्तिक का दिल भी बेहद दुखी हो रहा है, क्योंकि उसकी नायरा के साथ ये सब उसकी आंखों के सामने हो रहा है। अब नायरा पर एक से बढ़कर एक आरोप लग गए हैं। ऐसे में नायरा से जवाब मांगा जा रहा है। लेकिन नायरा है कि कुछ बोलने को तैयार ही नहीं।
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नायार अब अपने मुंह सेस सब कुछ बोल पड़ेगी कि उसने उस बीच कितना कुछ सहा। उसके साथ क्या क्या घटा। डॉक्टर्स का उसकी डिलीवरी को लेकर क्या कहना था। इस बारे में बताते हुए कोर्ट में नायरा खूब रोती है। वह बताती है कि उसकी डिलिवरी में कॉम्पलिकेशन थे। कायरव को कुछ भी हो सकता था। डॉक्टर ने बताया था कि बेबी डेवलेप नहीं कर पा रहा है। ऐसे में उसे अबॉर्ड कराना पड़ेगा क्योंकि अगर बेबी जन्मा तो वह अबनॉर्मल पैदा हो सकता है जिससे उसकी लाइफ काफी मुश्किलों भरी हो सकती है। ऐसे में नायरा डर गई थी। वह कार्तिक को बताती है कि लेकिन उसका मन नहीं माना और उसने बच्चे को जन्म दिया:-
आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की वेदिका के पहले पति की एंट्री होती है जिसे देखकर वे काफी हैरान और परेशान हो जाती हैं। साथ ही वे घबरा जाती हैं। इसी के चलते वे घर के सभी सदस्यों को धोखा देती भी दिखाई देंगी।
नायरा अबॉर्शन की बात बताते हुए कहती है कि जब वह ऑबर्शन करवा ही रही थी तो उसे लगा की उसके पेट से बच्चे की अवाज आ रही है कि उसे ना मारे और उसने ऐसा नही किया। कार्तिक ये सुनकर नायरा की तरफ बड़े प्यार से देखने लगता है। इस दौरान दोनों की आंखें भर जाती है।
कार्तिक के ज्यादा फोर्स करने पर नायरा अबॉर्शन के बारे में बताने वाली होती है तभी कार्तिक की वकली उसे बोलने से मना कर देती है। हालांकि जज के कहने पर नायरा सच बता देती है। नायरा बताती है कि उसे डॉक्टर ने कहा था कि उसके बच्चे की ग्रोथ नही हो रही है लेकिन कई डॉक्टर्स के कहने पर अगर वो बच्चे को जन्म देगी तो उसका बच्चे को परेशानी हो सकती है इसलिए उसने फादर और लीजा के बोलने पर ही ये फैसला किया।
वकील द्वारा नायरा को अच्छी मां नहीं कहने पर काफी भड़क जाता है और कहता है कि नायरा के बारे में कोई कुछ नहीं बोलेगा। नायरा की बड़ाई करते हुए कहता है कि नायरा एक बहुत अच्छी मां है वहा कायरव से कुछ दिनों पहले ही मिला और वो अब उसके बिना नही रह पा रहा है बल्कि नायरा के पास तो कायरव के सिवा कोई है ही नही उसने अपने बच्चे के लिए ये कदम उठाया है।
कार्तिक की वकील नायरा की सारी बातें एक एक कर उसके सामने रख देती है। वो कहती है कि कई बार तो कार्तिक ही उसे घर लेकर आ था. वो नायरा से कहती है कि वो एक अच्छी मां नही हैं जिसे सुन कार्तिक को रहा नही गया और वो चिल्ला पड़ता है कि कोई उसकी नायरा को कुछ नही कहेगा। कार्तिक का ये रूप देखकर नायरा को हैरानी होती है।
कार्तिक नायरा से पूछता बै कि उसने हमारे बच्चे को मारने (अबॉर्शन) की कोशिश क्यों की। इस पर पहले नायरा कोई जवाब नहीं देती। वह कहती है कि वह इस बारे में कोई सफाई पेश नहीं करना चाहती। नायरा को कार्तिक फोर्स करता दिखा। लेकिन नायरा कार्तिक के एक सवाल का जवाब नहीं देती।
कार्तिक की वकील गोवा जाकर नायरा की प्रेगनेंसी रिपोर्ट भी उठा ले आई जिसमें साफ लिखा था कि वह पहले अपने बच्चे को अबॉर्ड कराना चाहती थी। ऐसे में कार्तिक को इसबारे में जब पता चला तो वह काफी हैरान रह गया। कार्तिक के सामने से सच्चाई उसकी वकील भरी सभा में सबके सामने लाई। ऐसे में नायरा सिर झुकाए खड़ी रही।
शो में नायरा और कार्तिक के बीच का लव कनेक्शन दिखाई दे रहा है। फैंस इन दोनों को एक दूसरे से अलग बिलकुल नहीं देखना चाहते। इसलिए लगातार डिमांड कर रहे हैं कि कार्तिक नायरा के लव मेकिंग सीन्स का ट्रैक शुरू किया जाए।लेकिन शो में अभी इन दोनों के बीच काफी मतभेद देखने को मिलेंगे। कार्तिक नायरा कोर्ट में केस लड़ रहे हैं। वहीं नायरा के खिलाफ एक से बढ़कर एक आरोप लगाए जा रहे हैं।